Telangana Property Tax: गणना से लेकर भुगतान तक, सभी जानकारी

Telangana Property Tax : Telangana राज्य के अंतर्गत भी अन्य राज्यों की ही तरह प्रॉपर्टी टैक्स का प्रावधान है। यह आपके निजी, व्यवसाय और हर तरह के प्रॉपर्टी पर लगता है। हर प्रॉपर्टी टैक्स पेयर के पास एक PTIN (property tax identification number) होता है। इन सभी सुविधाओ के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके मदद से आप इस टैक्स को आप भर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानने वाले है। तो आईए सबसे पहले तो हम यह जानने की कोशिश करते है की आखिर Telangana Property Tax गणना कैसे करें। इसके बाद हम इससे जुड़े अन्य चीजों को भी जाने। तो आईए करते है इसकी शुरुवात।

Telangana Property Tax गणना कैसे करें

Telangana Property Tax की गणना कई सारे फैक्टर्स पर होती है। यह आपके प्रॉपर्टी के लोकेशन, प्रॉपर्टी के प्रकार इत्यादि पर निर्भर करता है। आईए हम आपको इन फैक्टर्स के बारे में बताते हैं।

  • Gross annual rental value
  • Location and area
  • Usage of the property
  • Type of property
  • Building ki banawat

इन सभी फैक्टर्स पर प्रॉपर्टी टैक्स डिपेंड करता है। आईए अब हम आपको बताते है की Telangana Property Tax की जांच कैसे करे। 

Property searchclick here 
Print receipt Click here 
ऑनलाइन पेमेंट वेबसाइटClick here 
ऑफिशियल वेबसाइट Click here 

Telangana Property Tax की जांच कैसे करें?

GHMC के ऑफिशियल वेबसाइट के मदद से आप Telangana Property Tax की जांच कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे आईए लिए इन स्टेप्स को जानते हैं। 

Step. 1

जीएमसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर सर्च योर प्रॉपर्टी टैक्स पर क्लिक करें।

Step. 2

इसके बाद आप सारा डिटेल्स सही से भरे और फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे भरे और आगे बढ़े। 

Step. 3

इसके बाद आपको अपनी प्रॉपर्टी का सारा डिटेल्स अच्छे से भरना होगा। इसे कुछ दिन के अंदर वेरिफाई कर लिया जाएगा। इसके बाद आपका पीटीआई नंबर जनरेट हो जाएगा जिससे कि आप कभी भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स चेक कर पाएंगे और Telangana Property Tax Payment भी कर पाएंगे। 

तेलांगना प्रॉपर्टी टैक्स कितना है?

Monthly rental value per sq ft.Total tax
Upto Rs 50Exempt
Between 17%
Between 19%
Between 22%
Ra 300 and more 30%

Telangana में प्रॉपर्टी टैक्स दो तरह से कैलकुलेट किए जाते हैं पहले रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर और दूसरा कमर्शियल प्रॉपर्टी पर। आईए अब जानते है की Telangana Property Tax Online Payment कैसे करें। 

Telangana Property Tax Online Payment कैसे करें

Step. 1

सबसे पहले आप Greater Hyderabad municipal corporation यानी GHMC के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पोर्टल पर जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद property tax ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर property tax payment पर क्लिक करे।

Step. 3

अब आपको PTI नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसको ओटीपी से वेरिफाई करे।

Step. 4

इसके बाद आपके सामने आपका प्रॉपर्टी टैक्स का डिटेल आ जाएगा, इसे वेरिफाई करने के बाद आप Telangana Property Tax Online Payment

कर पाएंगे। 

Telangana Property Tax Bill Download कैसे करें ?

Telangana Property Tax Bill Download करना कोई बड़ा काम नही है, इसे आप बड़े आसानी से निकाल सकते है। बस आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा। 

Step. 1

सबसे पहले आप Greater Hyderabad municipal corporation यानी GHMC के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पोर्टल पर जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद डाउनलोड सेक्शन में जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते है। हालाकि यह ऑप्शन अभी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही यह ऑप्शन आ सकता है। अभी के समय आप अपना प्रॉपर्टी टैक्स चेक करते समय इसे देख सकते हैं। आईए अब हम telangana property tax payment receipt निकालना सीखते है।

Telangana Property Tax Payment Receipt कैसे निकले?

Telangana Property Tax Payment Receipt को आप आसानी से निकाल सकते है। इसे करना कोई बड़ा काम नही है, इसे आप बड़े आसानी से निकाल सकते है। बस आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step. 1

सबसे पहले आप Greater Hyderabad municipal corporation यानी GHMC के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पोर्टल पर जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद होम स्क्रीन पर ही उपलब्ध प्रिंट रिसिप्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपको प्रॉपर्टी टैक्स ऑप्शन के अंदर मिलेगा।

Step. 3

इसके बाद अपना पीटीआई नंबर और रजिस्टर नंबर भरे और ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद। डिस्प्ले रिसीव कर क्लिक करें। 

बस इतना करते हैं आपके स्क्रीन पर आपका रिसिप्ट आ जाएगा जिससे आप इसे देख सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आपको इस दौरान कोई समस्या आए या आपको कुछ और जानना हो तो आप Telangana Property Tax Customer Care से संपर्क कर सकते है। हम आपकी सुविधा के लिए नीचे इसकी जानकारी दे रहे है। 

Telangana Property Tax Customer Care 

किसी भी प्रकार को समस्या आने पर आप Telangana Property Tax Customer Care को संपर्क करे। इसके लिए आप इनके ऑफिशल नंबर

फोन नंबर: 21111111 पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें >>>  Dharani Portal: Telangana Land Records 2023 | Check Land Records & Download

Faq (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Telangana में Property Tax कितना है..?

यह अलग-अलग प्रॉपर्टी के लिए अलग-अलग लगता है ऊपर आर्टिकल में हमने इसकी जानकारी दी है

जीजीएमसी का फुल फॉर्म क्या है? 

GHMC का फुल फॉर्म Greater Hyderabad municipal corporation हैं। 

क्या Telangana में 500 वर्ग फुट से कम Property Tax है..?

नही, Telangana में 500 वर्ग फुट से कम पर Property Tax नही लगता है। 

Telangana Property Tax Calculator क्या है? 

Telangana Property Tax Calculator के मदद से आप तेलांगना में प्रॉपर्टी टैक्स कैलकुलेट कर सकते है। 

Leave a Comment