Bhu Naksha Rajasthan 2022 | भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें और डाउनलोड करें पूरी जानकारी

Bhu Naksha Rajasthan क्या है?

Bhu Naksha Rajasthan राजस्थान के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। जिसमें बताया गया है कि अब राजस्थान राज्य के सभी निवासी अपनी जमीन/ भूमि का ऑनलाइन Bhu Naksha Rajasthan Map – Bhulekh की जाँच कर सकते है। अब लोगों को अपने जमीन के रिकार्ड्स का पता लगाने के लिए तहसील के हजार चक्कर काटने की बिलकुल जरुरत नहीं है। अब सभी लोग घर बैठे आराम से ऑनलाइन अपने भूलेख, खसरा-खतौनी या जमाबंदी नकल की जाँच कर सकते है। राज्य की गहलोत सरकार द्वारा ‘राजस्थान अपना खाता सेवा’ के रूप में इस नई पहल की शुरुआत की गई है। Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल के तहत अब निवासी आसानी से अपनी जमीन का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन ही देख सकते हैं। राजस्थान की सरकार की तरफ से लोगों को यह सेवा ऑनलाइन प्रदान की गई है। इसके लिए राजस्थान राज्य सरकार ने राजस्थान अपना खाता पोर्टल को भी लांच किया है।

अब राजस्थान सरकार ने भूमि और राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार ने अपना खाता सेवा पोर्टल apnakhata.raj.nic.in को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन साथ ही साथ खेत का नक्शा भी ऑनलाइन ही देख सकते हैं। आज इस सुविधा के चलते राजस्थान के करोड़ों लोगों को बहुत फायदा मिला है। राज्य सरकार के द्वारा Bhu Naksha Rajasthan के अंतर्गत राज्य की जमीन की सारी जानकारी से किसानों और आम लोगों के लिए नई योजनाएं बनाने में सहायक है।

इसके साथ ही राज्य के नागरिक खसरा-खतौनी और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट-आउट भी निकल सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपसे (Bhulekh Bhu Naksha Rajasthan) के बारे में सभी जरूरी जानकारी साझा कर रहे है। जैसे की आप कैसे ऑनलाइन ही अपने भूलेख की जाँच कर सकते है। इसके लिए पूरा लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Highlight of Bhu Naksha Rajasthan 2022

लेख का नामभू नक्शा राजस्थान (मैप) भूलेख
Bhu Naksha Rajasthan 2022
जिलासभी जिलों के लिए
वर्ष2022-2023
सम्बंधित विभागराजस्व विभाग राजस्थान सरकार
संपर्क माध्यमराजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर
आधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.raj.nic.in/

भूमि रिकॉर्ड की जरूरत कब और क्यों पड़ती है?

भूमि रिकॉर्ड की मदद से राज्य के सभी नागरिकों को उनकी भूमि से संबंधित पूरा ब्यौरा सरलता के साथ प्रदान किया जाता है। भूमि से संबंधित हर तरह की समस्या के लिए यह पोर्टल ब्योरा प्राप्त करने के लिए अब राज्य के नागरिकों की मदद करता है। इस पोर्टल की मदद से अब लोगों को किसी भी पटवार खाने के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट आरंभ की गई है। जिसके माध्यम से Bhumi Jankari प्राप्त कि जा सकती है। इस योजना के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

राजस्थान में चलने वाली भूमि से रिलेटेड सभी सर्विस नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)डूंगरपुर (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)

Important Links

Bhu Naksh DownloadClick Here
Bhu Naksh CheckClick Here
Bhu Naksha Map DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

Bhu naksha Rajasthan 2022ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

  • Bhu naksha Rajasthan ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Important link में जाकर Bhu naksha Download के सामने click here पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद अपना जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब जो स्क्रीन सामने दिखाई दे रही है उसमें सर्च बॉक्स में जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें या फिर मैप में जानिए भी आप सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद प्लाट इनफार्मेशन चेक करें और बाद में Nakal विकल्प को चुनें।
  • अब भू नक्शा देखने के लिए Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इस सब के बाद आप भू नक्शा चेक करें।
  • साथ ही साथ राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print & Download वाले विकल्प को सेलेक्ट करें।

Bhu Naksha Rajasthan चेक कैसे करें?

  • Bhu naksha Rajasthan ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Important link में जाकर Bhu Naksha check के सामने click here पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद अपना जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब जो स्क्रीन सामने दिखाई दे रही है उसमें सर्च बॉक्स में जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें या फिर मैप में जानिए भी आप सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आप प्लाट इनफार्मेशन चेक कर सकते है।

Bhu Naksha Map डाउनलोड करें

  •  Bhu Naksha Map डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Important link में जाकर Bhu Naksha Map के सामने click here पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा। जिसमें राजस्थान राज्य का नक्शा प्रदर्शित होगा। अब इस नक्शे की मदद से आप राजस्थान के किसी भी जिले की पूरी सूची को देख सकते है। जैसे नीचे की इमेज में दिखाया गया है।
  • ये सब करने के बाद अब आपको अपने ‘जिले के नाम’ का चयन करके उसमें क्लिक करना होगा। जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद, आपको ड्राप बॉक्स मेनू से जाकर आपकी सम्बंधित तहसील या भू-अभिलेख का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप जिले एवं तहसील का चयन करेंगे वैसे ही आप एक नए वेब पेज पर पहुँच जाएंगे। इस Bhoomi RTC Rajasthan पेज से आपको अपना जमाबंदी साल का चयन करना होगा।
  • आखिर में जाकर आपको आपने ‘गांव’ के नाम का भी चयन करना होगा। जब आप अपने गांव के नाम का चयन करते है तो इसमें आपको कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त होगी। जैसे ही आपको अपने गांव की लोकेशन मिलेगी आप उस पर क्लिक कर दें।
  • इस सब के बाद, आपके सामने अपने सम्बंधित खाता या खसरा का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
  • जिसमें आपको ‘नकल प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद, आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको जमाबंदी की एक कॉपी प्रदान की जाएगी। इसमें आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

राजस्थान का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देखें

Bhu naksha rajasthan ऑनलाइन कैसे निकालना है इसकी तो हम पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से समझा ही चुके है। लेकिन अगर इस सब के बाद भी आपको Bhu naksha निकालने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप इस वीडियो को जरूर देखें। इसके बाद आप सिर्फ दो मिनट में किसी भी जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए गए माध्यम से आप Bhu Naksha Rajasthan चेक एवं डाउनलोड करने की वीडियो देख सकते है।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1 भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा नहीं मिल रहा है या भू नक्शा डिटेल में कोई त्रुटि हो तो राजस्व मण्डल राजस्थान या अपने तहसील कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।

Q2 अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले ?

भू नक्शा की वेब पोर्टल पर नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके पास खसरा नंबर का होना जरुरी है। ये नंबर आपके जमीन की कागजात में मिल जायेगा। सिर्फ नाम से भू नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Q3 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए राजस्थान की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना है। फिर वहां अपना जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

Q4 राजस्थान भू नक्शा ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

भू नक्शा निकालने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। जिसका वेब एड्रेस है – bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha अभी तक ऑफिसियल भू नक्शा ऐप उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Q5 जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है या ऑनलाइन सर्च नहीं कर पा रहे है तब हो सकता है उस जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आपको राजस्व मण्डल राजस्थान के कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए।

Leave a Comment