Ahmedabad Property Tax 2024 : गणना, जांच, भुगतान और अधिक

Ahmedabad Property Tax : अहमदाबाद के अंदर आने वाले residential और non residential properties के owner को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना होता है। इसे लोकल गवर्नमेंट कलेक्ट करती है। अहमदाबाद में इसे ahmedabad municipal corporation के द्वारा कलेक्ट किया जाता है। इसे कैसे जमा करते है, इसे कैसे कैलकुलेट करे ये सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। हम आपको इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात बताएंगे। तो आईए इसकी करते है शुरुआत। सबसे पहले हम Ahmedabad Property Tax की गणना कैसे करें यह जानते है। इसके बाद हम अन्य चीजों को भी जानेंगे। 

Ahmedabad Property Tax गणना कैसे करें

अहमदाबाद प्रॉपर्टी टैक्स की गणना करने के लिए मल्टीपल फैक्टर्स को देखा जाता है। जैसे की प्रॉपर्टी का लोकेशन, कंस्ट्रक्शन age, प्रॉपर्टी का यूज और प्रकार। आईए इसे एक एक करके जानते है। 

Construction age:- प्रॉपर्टी कितनी पुरानी है, यह कब बना है इस बात पर भी Ahmedabad Property Tax डिपेंड करता है। 

लोकेशन: अलग अलग लोकेशन के लिए अलग अलग प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारित है। यह इस बात पर भी डिपेंड है की एरिया कितना डेवलप है। वहा प्रॉपर्टी की क्या डिमांड है आदि। 

यूसेज: जिस भी प्रॉपर्टी के ऊपर आप टैक्स भर रहे है क्या वह सेल्फ उसे यूज कर रहा है या रेंट के लिए या फिर बिजनेस के लिए। इन सभी बातों पर भी टैक्स वेरी करता है। 

प्रॉपर्टी टाइप: प्रॉपर्टी टैक्स प्रॉपर्टी के प्रकार पर भी डिपेंड करता है। नॉर्मल घर, बंगलो, फ्लैट सब के लिए अलग अलग टैक्स है।

Important Link

Property tax Click here 
Help section Click here 
Official website Click here 

Ahmedabad Property Tax की जांच कैसे करें

Ahmedabad Property Tax की जांच करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को देखे। 

Step. 1

सबसे पहले आप Ahmedabad municipal corporation के ऑफिशल वेबसाइट पर जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पेज पर जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद quick pay ऑप्शन पर क्लिक करे। यह ऑप्शन आपको होम स्क्रीन पर हो मिल जाएगा। 

Step. 3

इसके बाद property tax बटन पर क्लिक करे। और फिर tenement number दर्ज करे। बस इतना करते ही सारा डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। 

Ahmedabad Property Tax Online Payment कैसे करें ?

Ahmedabad property tax online payment करने के लिए आपको इनके ऑनलाइन पोर्टल पर आना होगा। इसके मदद से आप बड़े आसानी से online payment कर पाएंगे। आप इन स्टेप्स को मदद से Ahmedabad property tax calculator का भी यूज कर पाएंगे। इन स्टेप्स को देखे।

Step. 1

सबसे पहले आप Ahmedabad property tax के ऑनलाइन पोर्टल पर आ जाए। आप यहा क्लिक करके भी इस पोर्टल पर जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद आप ऊपर में मौजूद ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करे फिर प्रॉपर्टी टैक्स पर जाए और फिर pay property tax पर क्लिक करे। मोबाइल में आप सीधे प्रॉपर्टी टैक्स के ऑप्शन पर जा सकते है। 

Step. 3

अब अगले स्क्रीन पर आपको tenement number भर के सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाएंगे। इसे देखे और फिर pay पर क्लिक करे। 

Step. 4

इसके बाद आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भरने को कहा जाएगा। इसे सही सही भरे ताकि पेमेंट के बाद रिसिप्ट आपको प्राप्त हो सके। बस इतना करते ही आप पे कर पाएंगे। 

Ahmedabad Property Tax Bill Download कैसे करें ?

Ahmedabad Property Tax Bill Download करना कोई मुश्किल काम नही है। बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप इसके मदद से Ahmedabad property tax check कर पाएंगे। इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step. 1

सबसे पहले Ahmedabad municipal corporation के ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाए। आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट आ सकते है। 

Step. 2

इसके बाद online service पर जाए फिर property tax और फिर अंत में bill display पर जाए। 

Step. 3

अब आपसे tenement number पूछा जाएगा। इसे भर के आगे बढ़े। बस इतना करते ही आपके अगले स्क्रीन पर बिल आ जाएगा और आप Ahmedabad Property Tax Bill Download कर पाएंगे। 

Ahmedabad Property Tax Payment Receipt कैसे निकले ?

जब आप अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करेंगे तो कुछ घंटों में Ahmedabad Property Tax Payment Receipt आपके ईमेल पर आ जाएगा। अगर किसी कारण से ये नही आता है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। इन स्टेप्स को देखे। 

Step. 1

सबसे पहले आप Ahmedabad property tax के ऑनलाइन पोर्टल पर आ जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पोर्टल पर सकते है। 

Step. 2

इसके बाद download Ahmedabad property tax receipt ऑप्शन पर जाए। फिर tenement number फील करे और सर्च paid पर क्लिक करे। 

बस इतना करते ही आप अपना रिसिप्ट डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपको इसमें कोई समस्या आती है तो आप इनके हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते है। हम आपकी सुविधा के लिए नीचे इसकी जानकारी दे रहे है। 

Ahmedabad Property Tax Customer Care 

अगर आपको property tax भरते समय किसी तरह की समस्या आती है तो आप Ahmedabad Property Tax Customer Care पर संपर्क कर सकते है। आप इन्हे 25391811 पर कॉल कर सकते है। या फिर आप इन्हे mc@ahmedabadcity.gov.in ईमेल भी कर सकते है। 

यह भी पढ़ें >>>  Gujarat Bhulekh Land Record | गुजरात भूलेख लैंड रिकॉर्ड चेक कैसे करे

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) 

Ahmedabad में Property Tax कितना है?

अहमदाबाद में Property Tax residential property पर ₹16 पर स्क्वायर मीटर लगता है तो वही Non residential property पर ₹ 28 पर स्क्वायर मीटर लगता है।

क्या Ahmedabad में 500 वर्ग फुट से कम Property Tax है? 

नही, Ahmedabad में 500 वर्ग फुट से कम Property Tax नही है।

Leave a Comment