TN Land Records Guide 2024 : डॉक्यूमेंट, शुल्क, जाँच और ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

TN Land Records Document क्या हैं?

TN Land Records Document का मतलब ऐसे डॉक्यूमेंट्स से है जो की तमिलनाडु में land related हो। तमिलनाडु में patta chitta और A रजिस्ट्रेशन कुछ प्रमुख TN Land Records Document है। इससे जमीन के मालिक की पहचान, जमीन के प्रकार का पहचान आदि किया जाता है patta chitta एक प्रमुख डॉक्यूमेंट है, तमिलनाडु में। ऐसे में इन सभी TN Land Records Document को जानना आवश्यक हो जाता है। आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले है। इन डॉक्यूमेंट में क्या होता है और इसे कैसे निकाले हम आपको बताएंगे। तो आइए हम अपने इस लेख को आगे बढ़ाते है और इस क्रम में सर्वप्रथम TN Land Records Charges क्या है यह जान लेते है। 

TN Land Records Charges क्या हैं?

अलग अलग TN Land Records documents के लिए चार्जेस अलग अलग है। बात करे patta की तो इसके लिए आपको 100 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है। अगर आप patta transfer करना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹60 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा लगभग बाकी सभी चीजे आप मुफ्त में देख सकते है या डाउनलोड कर सकते है। 

IMPORTANT LINKS

IMPORTANT LINKS
Map details Click here 
Patta chitta details Click here 
आफिशियल वेबसाइट Click here 

TN Land Records की जाँच कैसे करें ?

आईए, अब हम TN Land Records online check करने का तरीका जानते है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि तमिलनाडु में दो मुख्य land record डॉक्यूमेंट है patta और chitta. सबसे पहले तो आप यह जानिए की इसका यूज क्या है, इसके बाद हम इसकी जांच करने का तरीका जानेंगे।

Patta:- यह एक तरह का TN Land Records documents  है जिससे किसी जमीन के ऑनर के बारे में पता चलता है। 

Chitta:- इस डॉक्यूमेंट से जमीन के सर्वे, पुराने मालिक और जमीन का प्रकार आदि पता चलता है। 

कैसे जांच करे:

Step. 1

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, आप यहां क्लिक करें और सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जा सकते है। 

Step. 2

इसके बाद होम स्क्रीन पर मिल रहे ऑप्शन view patta/chitta पर क्लिक करे। 

Step. 3

अगले स्क्रीन पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा, आपका डिस्ट्रिक्ट, तालुक और विलेज इसे भरे और फिर view patta chitta via patta number, name और survey number में से किसी एक का चयन करे। फिर सबमिट कर दे। 

अब बस इन स्टेप्स को करते ही आपके स्क्रीन पर आपका patta chitta डिटेल्स आ जाएगा और फाइनली आप TN Land Records की जांच कर पाएंगे। 

TN Land Records By Name कैसे देखें? 

आप अपना TN Land Records By Name भी देख सकते है। इसके लिए स्टेप्स को देखे: 

Step. 1

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, इसके लिए आप यहां क्लिक करें और सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर आ सकते है। 

Step. 2

अगले स्टेप में इसके बाद होम स्क्रीन पर मिल रहे ऑप्शन view patta/chitta पर क्लिक करे और आगे बढ़े। 

Step. 3

अगले स्क्रीन पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा, आपका डिस्ट्रिक्ट, तालुक और विलेज इसे भरे और फिर view patta chitta by name par क्लिक करे और फिर डिटेल्स भर के सबमिट कर दे। इसके बाद आप अपना TN Land Records By name देख पाएंगे। 

TN Land Records By Khata Number कैसे देखें?

TN land records में khata number को patta नंबर से जाना जाता है। तो अगर आप अपना land record khata number से जानना चाहते है तो आप यहां आपको यह ऑप्शन patta नंबर नाम से मिलेगा। इसके लिए भी आपको सभी पहले वाले स्टेप्स को ही दोहराना है, फिर आपको to view patta chitta details में से search by patta number पर क्लिक करना होगा। इसे step by step समझिए। 

Step. 1

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, इसके लिए आप यहां क्लिक करें और सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए। 

Step. 2

अगले स्टेप में इसके बाद होम स्क्रीन पर मिल रहे ऑप्शन view patta/chitta पर क्लिक करे और आगे बढ़े। 

Step. 3

अगले स्क्रीन पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा, आपका डिस्ट्रिक्ट, तालुक और विलेज इसे भरे और फिर view patta chitta via patta number पर क्लिक करे और सभी डीटेल्स भरने के साथ ही इसे सबमिट कर दे। ऐसे में आप अपना TN Land Records By Khata Number डाउनलोड कर पाएंगे। 

TN Land Records By Mobile Number कैसे देखें ?

देखिए, आप अपना TN Land Records By Mobile Number तो नही देख सकते। लेकिन आप इसे survey number से जरूर देख सकते है। इसके लिए आप बस इन कुछ स्टेप्स को देखे। 

Step. 1

पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए, इसके लिए आप यहां क्लिक करें और सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। 

Step. 2

अगले स्टेप में इसके बाद होम स्क्रीन पर मिल रहे ऑप्शन view patta/chitta पर क्लिक करे और आगे बढ़े। 

Step. 3

अब आपसे अगले स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा, आपका डिस्ट्रिक्ट, तालुक और गांव इसे भरे और फिर view patta chitta via survey number पर क्लिक करे और फिर इसे भरे। अंत में इसे सबमिट कर दे। बस इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आप अपना TN Land Records By Mobile Number देख पाएंगे। 

TN Land Records Online Download कैसे करें?

आप बड़े आसानी से TN Land Records Online Download भी कर सकते है। इसके लिए बस आपको eservices tamilnadu के ऑफिशल वेबसाइट पर आना है। और कुछ बेहद ही सरल चरणों का पालन करना है। इन स्टेप्स को देखे।

Step. 1

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। 

Step. 2

अगले स्टेप में इसके बाद होम स्क्रीन पर मिल रहे ऑप्शन view patta/chitta पर क्लिक करे और आगे बढ़े। 

Step. 3

अगले स्क्रीन पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा, आपका डिस्ट्रिक्ट, तालुक और विलेज इसे भरे और फिर view patta chitta via name, patta number और survey number में से किसी एक का चयन करे। फिर सबमिट कर दे। इतना करने पर ही आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे। 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) 

1. TN Land Records Helpline Number

Tamil Nadu Land Records पोर्टल पर किसी तरह की समस्या होने पर या किसी तरह की सहायता पाने के लिए आप TN Land Records Helpline Number पर संपर्क कर सकते है। आप इन नंबर पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान या जो जानकारी आपको चाहिए वह आपको मिल जाएगी। नंबर: 044-28591662

2. TN Land Records Official Website

तमिल नाडु सरकार ने TN Land Records Official Website भी बनाया है ताकि आपको land record निकालने में कोई कठिनाई न हो। आप https://eservices.tn.gov.in/eservicesnew/index.html पर जाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं। 

Leave a Comment