Online Mutation Bihar (Dakhil Kharij) – Apply, Status Check 2023

आज हम आपको Bihar online land mutation (Dakhil Kharij) करने के बारे मे बताएंगे जब भी कोई जमीन रजिस्ट्री होती हैं तो दाखिल खारिज करवाना ज़रूरी होता हैं ऐसे मे Online Bihar Mutation (बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन) करने का प्रॉसेस के बारे मे जानना जरूरी है साथ ही Bihar Land Mutation Status Check कैसे करे,जमाबंदी पंजी, भू-मानचित्र, भू अभिलेख कैसे देखे इसको लेकर भी जानकारी प्रदान करेंगे

Online Mutation (Dakhil Kharij) क्या है

land mutation को हिंदी मे Dakhil Kharij करना कहते है जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करवाना होता हैं जब तक हम दाखिल खारिज नही करवाते हैं तब तक जमीन आपके नाम पर ट्रांसफर नही होती हैं साथ ही बिना दाखिल खारिज किए माल गुजारी रसीद भी आपके नाम से नही कटती है।

इसलिए जब जमीन की रजिस्ट्री हो जाए तो Bihar online land mutation के लिए अप्लाई कर दे कुछ वर्ष पहले तक Dakhil Kharij करने के लिए लोगो को अपने ब्लॉक जाना परता था लेकिन अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने लोगो की इस परेशानी को देखते हुए Online Bihar Mutation प्रोसेस शुरू कर दिया है।

Online Mutation (Dakhil Kharij) करने के बाद कितना समय लगता है

जब आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर Dakhil Kharij करने के लिए आवेदन कर देते है तो आपको एक रिसिप्ट और रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जिससे अपना स्टेटस ट्रैक कर सकते है हालाकी अगर टाइम की बात करे की दाखिल खारिज करने के बाद कितना समय लगता है तो सामान्य स्थिति में 45 दिनों के भीतर और कोई आपत्ति होने की स्तिथि मे अधिक से अधिक 90 दिनों के बीच इसका निवारण सफलतापूर्वक किया जाता है।

Online Mutation (Dakhil Kharij) Fee

अगर आप ऑफलाइन रूप से बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिस में जाकर दाखिल खारिज के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको फीस बीस रूपये लेकर खाता पुस्तिका देने का प्रावधान है जो भूमि धारक को अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी वही अगर जमीन से जुड़ा कोई निपटारा कोर्ट में होता है तो दाखिल ख़ारिज फीस की जगह पांच रूपये का स्टाम्प लगाना होगा। ऑनलाईन आवेदन करते वक्त आपको Dakhil Kharij Fee के तोर पर कोई चार्ज नहीं देना परता है।

Online Mutatin (Dakhil Kharij) मैं लगने वाले Documents

Online Dakhil Kharij करने वक्त आपको इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • जमीन का फूल दस्तावेज
  • जमीन का पुराण रसीद (बेचने वाले का )
  • आधार कार्ड (खरीदने वाले का )
  • मोबाइल नंबर (बेचने वाले का)

IMPORTANT LINK

Dakhil Kharij Online ApplyLogin || Registration
Dakhil Kharij Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here

Online Mutation (Dakhil Kharij) kaise Karen

बिहार दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

STEP 1. Bihar Bhumi Portal में रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले Bihar Bhumi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है और “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगर आप नए यूजर है तो Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पर्सनेल इन्फॉर्मेशन में नाम,मोबाइल नंबर, इमेल आईडी,Password और Captcha कोड भरना होगा।
  • फिर एड्रेस इन्फॉर्मेशन में अपना पता भरना होगा जैसे- Town,District,pincode आदि।
  • सारी जानकारी भरने के बाद अब Captcha कोड को डालें और “Register Now” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

STEP 2. पोर्टल में ऑनलाइन लॉगिन

  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • इसके लिए आपको Bihar Bhumi के Login पेज पर जाना होगा।
  • फिर इमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरके “Sign In” पर क्लिक करना होगा।

STEP 3. Bihar Dakhil Kharij आवेदन प्रक्रिया

  • ऑफिसियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने के बाद बिहार दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई करना होगा।
  • सबसे पहले Apply new Mutation के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Mutation Initiation Type के ऑप्शन मे क्लिक कर के On Application का विकल्प चुनना होगा।
  • जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदी उसका name, father’s, relation, case year जैसी जनकारी भरनी होगी।
  • फीर आपको अपना present address और permanent address भरना है जिसमे village/ town, address, district, state, pin code आदि जानकारी भरनी होगी।
  • फिर अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, mutation type भरके save as draft and next पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स डीटेल भरे सबसे ले डॉक्युमेंट टाइप सलेक्ट करे फिर, डॉक्युमेंट नंबर डाले, date, अमाउंट , court name या Issuing authority भरकर save as draft and next पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद फिर आपको जमीन खरीदने वाले का डिटेल डालना अगर जमीन खरीदने वाला एक से अधिक है तो Add More पर क्लिक करके उसका भी डिटेल डालकर save as draft and next पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको List of Seller’s डालना है जिनसे जमीन खरीदी है उनका name, Guardian name, relation, caste, gender, mobile, address भर कर save as draft and next पर क्लिक कर दे और अगर जमीन बेचने वाला एक से अधिक है तो Add More पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Plot Details भरना है जैसे Halka, Rev.Thana- Mauja, Thana Name सिलेक्ट करना है।
  • फीर आपको खाता नंबर,खसरा नंबर, transacted area 1, transacted area 2, chauhaddi south, chauhaddi east, chauhaddi north, chauhaddi west भरके save as draft and next पर क्लिक कर दे।
  • आखरी स्टेप मे आपको जमीन से जुड़े डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है।
  • फिर captcha code डालकर चेक बॉक्स पर क्लिक करके save बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सब्मिट हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें साथ ही Print Recipt वाले विकल्प पर क्लिक करके Recipt प्रिंट करवा सकते है।

Online Mutation (Dakhil Kharij) Status कैसे Check करें

अगर आपने land mutation के लिए अप्लाई कर दिया है और अपना Online Dakhil Kharij Bihar Status देखना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने ‘जिला’ और ‘अंचल’ के नाम को सलेक्ट करे।
  • इसके बाद फिर जिस वर्ष का विवरण देखना चाहते है उस “वित्तीय वर्ष” को चुने और केस नंबर या फिर डीड नम्बर डाले।
  • अगर आप डीड नम्बर का ऑप्शन सलेक्ट करते है तो रजिस्ट्रेशन ईयर को भी सलेक्ट करे।
  • सारी जानाकारी दर्ज करने के बाद, “Search” के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको सारा विवरण दिखाई देगा।

Online Mutation (Dakhil Kharij) किया हुआ जमीन का नक्शा कैसे निकाले

दाखिल खारिज किए हुए जमीन का नक्शा देखने के लिए नीचे बताएं गए प्रोसेस को फॉलो करे:

  • सबसे पहले बिहार भू नक्शा (Bihar Bhu Naksha) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अपना District, Sub Div, Circle और Mauza को सलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके सामने चयनित जमीन का भु नक्शा मैप दिखाई देगा।
  • फिर आपको उस नक्शे पर अपनी जमीन का खसरा नंबर ढूंढना है।
  • अगर आपको खसरा नंबर नही मिल रहा है तो सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर डालके सर्च कर सकते है।
  • अपना खसरा नंबर जैसे ही मैप में सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में उस खसरे का सारा डिटेल आपको दिखाई देगा।
  • अगर खसरे की जानकारी Plot Info Section में सही है तो निचे Map Report पर क्लिक करे।
  • Map Report वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके जमीन का भु नक्शा खुल जाएगा।

Online Mutation (Dakhil Kharij) शुद्धि पत्र कैसे डाउनलोड करें

दाखिल खारिज करने के लिए जब आप आवेदन कर देते हो तो आपका एप्लीकेशन CO यानी सर्किल ऑफिसर के पास पहुंच जाता है, अप्लाई करने के 1 से 2 महीना बाद आपको अपना Mutation Status उपर बताए गए प्रोसेस के जरिए चेक करना है, अगर स्टेट्स मे एप्लीकेशन वेरिफाय हो चूका हैं तो आपके सामने एक शुद्धि पत्र डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करके Dakhil Kharij Sudhi Patra डाउनलोड कर लेना है।

एक बार कब sudhi patra डाउनलोड कर लेंगे तो उसमे आपका जमाबंदी संख्या होगा जिसके जरिए आप खुद से ऑनलाइन जमीन का रसीद काट सकते है या अपने ब्लॉक जाकर रसीद कटवा सकते है।

Online Mutation (Dakhil Kharij) Me Apna Khasra No. Kaise Pata Karen

Online Bihar Mutation के लिए आवेदन करते वक्त आपको Khasra No देना होता है अगर आपको अपना खसरा नंबर नहीं पाता है तो नीचे बताए गए प्रोसेस के जरिए खसरा संख्या पता सकते है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। होमपेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद बिहार का map खुलेगा जिसमे आपको अपने जिला पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जिला का टोटल जोन दिखाई देगा जिसमे आपको कुल मौजा, कुल खाताधारी, कुल खाता, और कुल खेसरा की जानाकारी मिलेगी।
  • अपने अनुसार ZONE को सलेक्ट करे।
  • इसके बाद नीचे दिए गए विकल्पों का चयन करके अपना खाता देख पाएंगे।
  • मोजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  • खाता संख्या से देखें
  • खेसरा संख्या से देखें
  • खाताधारी के नाम से देखें
  • कोई भी एक विकल्प चुन कर खाता खोजे पर क्लिक कर दे अब आपके सामने नाम, खाता नंबर, खसरा संख्या दिखाई देगा फिर आपको अधिकार अभिलेख पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद खाते से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी जिसमे आप अपना खसरा नं देख सकते है।

Q1.Online Mutation Karne Ke BAad Suddhi Patra Aane Me Kitna Samay LAgta hai

दाखिल खारिज के अप्लाई करने के बार 1 से 2 महीने के भीतर Suddhi Patra आ जाता है।

Q2. apne jamin ka naksa dekh sakte hai ya nahi

हां, आप अपने जमीन का नक्शा खसरा नंबर के जरिए ऑनलाइन देख सकते है साथ ही जमीन का नक्शा डाउनलोड व प्रिंट करवा सकते हैं।

Q3.Online Mutation ME documents ki size kya rehti Hai

ऑनलाईन दाख़िल खारिज के अप्लाई करते वक्त सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी एक PDF File में होनी चाहिए साथ ही फाइल की साइज 2 MB से कम होनी चाहिए।

Q4.Online Mutation (Dakhil Kharij) Confirm Huaa Ya Reject Kaise Pata Karen

आपका दाखिल खारिज का आवेदन कन्फर्म हुवा है या नहीं ये चेक करने के लिऐ आपको राजस्व और भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना है और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।

2 thoughts on “Online Mutation Bihar (Dakhil Kharij) – Apply, Status Check 2023”

  1. Greetings! Very useful advice in this particular post! It is the little changes that produce the biggest changes. Thanks for sharing!

    Reply

Leave a Comment