MCG Property Tax 2024: समझिए, गणना कीजिए, और ऑनलाइन भुगतान करें एक पूर्ण गाइड

MCG Property Tax क्या है ?

MCG Property Tax, यानि Municipal Corporation of Gurugram (MCG) Property Tax, गुरुग्राम शहर में स्थित सभी प्रकार की संपत्तियों पर लगाया जाने वाला एक डायरेक्ट टैक्स है। यह कर आवासीय, गैर आवासीय, खाली जमीन और किराए की संपत्तियों पर भी लागू होता है। MCG Property Tax नगर निगम को विभिन्न बुनियादी सुविधाओं जैसे कि सड़कों, जल आपूर्ति, सीवरेज, बिजली, स्वच्छता, और शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक फंड जुटाने में मदद करता है।

इस टैक्स हर साल Gurgaon Municipal Corporation  द्वारा एकत्र किया जाता है और यह नगर निगम की आय का मुख्य स्रोत है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तो अगर आप गुरुग्राम में संपत्ति रखे हुए हैं और उसकी प्रॉपर्टी टैक्स भरने के तरीके और प्रॉपर्टी टैक्स क्या होता है? इन सभी की जानकारी चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। 

MCG Property Tax गणना कैसे करें ?

MCG Property Tax की गणना कई चीज़ों पर आधारित होती है, जिनमें शामिल हैं:

संपत्ति का प्रकार: यह संपत्ति के प्रकार पर भी डिपेंड करता है जैसे की आवासीय, गैर आवासीय, खाली भूमि, या किराए की संपत्ति

संपत्ति का क्षेत्रफल: यह संपत्ति के क्षेत्रफल पर भी निर्भर करता है और यह वर्ग मीटर में नापा जाता है। संपत्ति का स्थान: आपका संपत्ति गुरुग्राम के किस क्षेत्र में स्थित है, इस पर भी यह निर्भर करता है। 

संपत्ति का मूल्यांकन: नगर निगम द्वारा निर्धारित

MCG Property Tax गणना का सूत्र:

Property Tax = (Unit Area Value * Built-Up Area * Age Factor * Type of Building * Category of Use * Floor Factor) / 100

मान लीजिए कि आपके पास गुरुग्राम में एक आवासीय संपत्ति है जिसका क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर है और यह 10 साल पुरानी है। संपत्ति का UAV ₹10,000 प्रति वर्ग मीटर है और यह स्वयं के लिए यानी पर्सनल तौर पर उपयोग की जाती है।

Property Tax = (10,000 * 100 * 0.8 * 1 * 1 * 1) / 100 = ₹8,000

इस उदाहरण में, आपका MCG Property Tax ₹8,000 होगा। यह सारी जानकारी आपको पोर्टल पर मिल जाएगी। इसके अलावा आप  MCG Property Tax Calculator की मदद से भी इसकी गणना कर सकते हैं। 

Important Link

Important link 
Registration Click here 
Property tax payment (New website) Click here 
Official website Click here 

MCG Property Tax Online Payment कैसे करें?

MCG Property Tax Online Payment करना काफी आसान है। हम आपको इसके लिए स्टेप बता रहे हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करके पास आसानी से इसे भर पाएंगे। इन स्टेप्स को देखे: 

Step. 1

सबसे पहले आप MCG Website पर लॉगिन करले, इसके बाद property tax नाम के आइकॉन पर क्लिक करें। 

Step. 2

इसके बाद आप अपना प्रॉपर्टी आईडी डालकर प्रॉपर्टी डीटेल्स निकाल ले, अगर आपको प्रॉपर्टी आईडी याद नहीं तो आप अन्य डिटेल्स भरकर भी इसे निकाल सकते हैं। 

Step. 3

इसके बाद सभी डिटेल्स को स्क्रीन पर मिलाए और फिर अपने पसंद के पेमेंट ऑप्शन को चुनकर पेमेंट कर दें।

ध्यान दे MCG वेबसाइट की सारी सर्विसेज जल्द ही ULB Haryana पोर्टल पर शिफ्ट होने वाली है। ऐसे में आप सभी प्रोसेस को ULB Haryana की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। 

MCG Property Tax की जांच कैसे करें ?

MCG Property Tax Check करने के लिए आपको कुछ नही करना, बस आपको हमारे द्वारा ऊपर बताया गया ऑनलाइन पेमेंट के स्टेप को दोहराना है। और फिर जब आप पेमेंट करने जाएंगे तो आप इसकी जांच कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप चाहे तो इसे इसी पेज से डाउनलोड भी कर सकते है। 

MCG Property Tax Status कैसे देखें ?

आप अपना MCG Property Tax Status भी ऑनलाइन पोर्टल की मदद से देख सकते हैं। MCG Property Tax Status देखने के लिए इन स्टेप्स को अपनाए। 

जैसा की आप जानते ही होंगे की अब सारे हरियाणा का प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट एक जगह कर दिया गया है। इसके लिए आपको ULB Haryana Property Tax के पेज पर जाना होगा। उसके बाद आप निम्नलिखित तरीकों अपनाकर आप इसे देख सकते हैं, इसके लिए इन स्टेप्स को अपनाए।

Step. 1

सबसे पहले आप ULB Haryana के प्रोपर्टी टैक्स कर बकाया और भुगतान वेबसाइट पेज पर जाए। आप इसके लिए यहां क्लिक करे। 

Step. 2

अब आप स्क्रीन पर मौजूद ऑप्शन में से उपलब्ध चेक एप्लीकेशन स्टेट्स पर क्लिक करे। और आगे बढ़े।

Step. 3

अब आप अपना आवेदन संख्या दर्ज करे और स्तिथि जांचे नाम के आइकॉन पर क्लिक कर दे।

Step. 4

बस इन कुछ स्टेप्स को करते ही आपके स्क्रीन पर आपका MCG Property Tax Status आ जाएगा। इसे अब आप जांच सकते है। आईए अब हम जानते है कि Gurgaon Corporation Property Tax Payment Receipt कैसे निकाले। 

यह भी पढ़े >>> E Stamp Haryana Online Apply Kaise Karen, stamp certificate verify

MCG Property Tax Payment Receipt कैसे निकले ?

MCG Property Tax Payment Receipt आप दो तरीके से निकाल सकते हैं। इसे आप या तो अपने पेमेंट करने के दौरान निकल सकते हैं या फिर आप इसे अपने दर्ज किए हुए ईमेल आईडी को लॉगिन करके भी निकाल सकते हैं। आईए इसे डाउनलोड करने के प्रक्रिया को समझते है। 

MCG Property Tax Receipt Download कैसे करें ?

अपने बिल पेमेंट के बाद आपको MCG Property Tax Receipt Download अवश्य करना चाहिए। यह आपका बिल पेमेंट का सबूत होता है इसलिए इसे संभाल कर रखना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की समस्या में आप इससे अपने बिल पेमेंट की दावेदारी पेश कर सकें। यह आपको पेमेंट करने के बाद आपको पेमेंट स्क्रीन पर ही मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

MCG Property Tax Bill Download कैसे करें ?

MCG Property Tax Online Payment के स्टेप्स को कर रहे होंगे तभी आपके स्क्रीन पर MCG Property Tax Bill Download का विकल्प दिखेगा। इसके अतरिक्त आप अपनी लॉगिन अकाउंट के अंदर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

MCG Property Tax Customer Care क्या है ?

कभी कभी आपको पोर्टल पर किसी तरह की समस्या आ सकती है। आपको अपना प्रॉपर्टी डीटेल्स ढूंढने में या फिर पेमेंट के दौरान भी कोई सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको MCG Property Tax Customer Care को संपर्क करना होगा। MCG Property Tax Helpline Number 7888399458 है। इसके अलावा आप पोर्टल पर मौजूद हेल्पलाइन टैब में भी जाकर मदद मांग सकते हैं। 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. मैं अपने Property Tax की जांच कैसे करूं?

अपनी Property Tax Gurgaon की जांच करने के लिए आपको MCG Property Tax के ऑनलाइन पोर्टल पर आना होगा। 

2. मैं अपने Property Tax का ऑनलाइन भुगतान कैसे करूं?

Gurgaon Property Tax का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको अपने लॉगिन अकाउंट के सेक्शन में जाना होगा। 

3. मैं अपने Property Tax रसीद कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Property tax payment receipt download करने के लिए आपको पेमेंट के दौरान ही आपको यह मिल जाएगा। 

Leave a Comment