Kashmir Land Records 2024 : दस्तावेज़, शुल्क और ऑनलाइन जांच कैसे करें ?

Kashmir Land Records Document क्या हैं? 

Kashmir Land Records : जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य में कश्मीर लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करने के लिए और जमीन के रिकॉर्ड को सही करने के लिए JK land record portal बनाया हैं। इस पोर्टल के मदद से राज्य के सभी लोग इसको एक्सेस करके किसी भी जमीन की जानकारी घर बैठे ही निकाल सकते है। जैसे की जमीन का मालिक, जमीन का प्रकार, जमीन का registration आदि। इसमें आपको कई डॉक्युमेंट्स भी मिलते है। 

यही आपको Kashmir Land Records Document मिलता है। यह काफी महत्पूर्ण land record document है जिसमे आप kashmir के  land record document जैसे की जमाबंदी, गिरदावरी, और म्यूटेशन जैसे विवरण शामिल निकाल सकते हैं। आज के इस लेख में इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए अब जानते है इसे। 

IMPORTANT LINKS 

IMPORTANT LINKS
Land records searchClick here 
Jamabandi search Click here 
Official website Click here 

Kashmir Land Records Charges क्या हैं ?

Kashmir के साथ साथ पूरे राज्य यानी जम्मू कश्मीर में सरकार ने अपने सिटीजन को राहत दी है। अपको land records का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है यह बिलकुल ही मुफ्त है। Kashmir Land Records charges जीरो  है। आप बिना किसी चार्जेस के इन रिकॉर्ड्स को जांच ऑनलाइन कर सकते हैं। ऐसे में यह हर कोई बिना कोई चार्ज दिए इधर उधर ऑफिस के चक्कर लगाए इसकी जांच कर सकता है। आईए अब हम अपने आर्टिकल में आगे बढ़ते हुए Kashmir Land Records की जाँच कैसे करें? यह जानते है।

Kashmir Land Records की जाँच कैसे करें?

Jk land record portal के मदद से इसकी जांच आसानी से की जा सकती है। Kashmir Land Records की जांच करने के लिए आप नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को अच्छे से देखे। आप कश्मीर लैंड रिकॉर्ड online check करने के लिए भी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे। इन स्टेप्स के  मदद से आप Kashmir Land Records by name, Kashmir Land Records by khatian number इत्यादि से भी इसे जांच पाएंगे। आईए अब हम अपने मुख्य प्वाइंट यानी  इसके स्टेप्स को देखते है। 

Step. 1

पहले स्टेप में आपको  कश्मीर लैंड रिकॉर्ड के ऑफिशल पोर्टल पर जाना है। यही से आप kashmir ही नही पूरे जम्मू कश्मीर का land record प्राप्त कर सकते है। इसके लिया आप यहां क्लिक करे।

Step. 2

अब इसके बाद आप होमपेज पर उपल्ब्ध “Search Land Records” पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको मुख्य पेज पर ऊपर में  मिल जाएगा। 

Step. 3

फिर इसके बाद आप सबसे पहले विकल्प यानी की land record पर क्लिक करे और आगे बढ़े। 

Step. 3

इसके बाद आप स्क्रीन पर पूछे जा रहे डिटेल्स को भरे। जैसे की district का नाम, तहसील और विलेज का नाम। सब भर के सर्च पर क्लिक कर दे। अब आपके स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाएगा। सभी उपलब्ध डिटेल्स में से आप अपना kashmir land record online document डाउनलोड सेव कर ले। आप इसी पेज से Kashmir Land Records by mobile number भी ढूंढ सकते है। 

Kashmir Land Records digital jamabandi कैसे निकाले? 

Kashmir Land Records document में digital jamabandi एक जरूर और महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट है। इसलिए इसके बारे में जानना और इसे निकालने का तरीका आपको जरूर जानना चाहिए। जामबंदी किसी ही जमीन का एक डिटेल ब्योरा होता है। जैसे की जमीन का मालिक, पहले का मालिक और अन्य चीजे। इसके अतिरिक्त जमीन से जुड़े कई अन्य डिटेल्स भी इसमें होते हैं। अगर आप कोई जमीन खरीद रहे है तो आपको इसे जरूर जांचना चाहिए। आईए हम Kashmir Land Records digital jamabandi को निकालने के स्टेप्स को जानते है। 

Step. 1

सबसे पहले आपको कश्मीर लैंड रिकॉर्ड के ऑफिशियल पोर्टल JK LAND RECORD पर आ जाए। इसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते है। इसके बाद आप search land records नाम के टैग पर क्लिक करे। 

Step. 2

अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसके स्क्रीन पर मिलने वाले ऑप्शन में से डिजिटल जमाबंदी पर क्लिक करे।

Step. 3

अब आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म जैसा खुल के आएगा।  इसमें आप अपना डिटेल्स भरे और फिर सर्च करके आगे बढ़े। बस इतना करते ही आपके स्क्रीन पर Kashmir Land Records digital jamabandi आ जाएगा। 

Kashmir Land Records online download कैसे करे? 

Kashmir Land Records online download करने के लिए आपको इसके पोर्टल पर आ जाना होगा। Kashmir Land Records पोर्टल से आप Kashmir Land Records  से जुड़े हर तरह के डॉक्यूमेंट को बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आप land record से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे की jamabandi, map सब कुछ देख या डाउनलोड कर सकते है। यह पोर्टल आपके land record को देखना या फिर डाउनलोड करना सब को आसान बना देगा। आप पोर्टल की मदद से बिना किसी समस्या के Kashmir Land Records online download कर पाएंगे। 

Kashmir Land Records complain दर्ज कैसे करे? 

कश्मीर लैंड रिकॉर्ड में किसी तरह की समस्या हो या फिर आप कोई जानकारी चाहते हो तो आप पोर्टल इस वेबसाइट पर मौजूद फीडबैक/ग्रीवेंस ऑप्शन का यूज कर सकते है। आप इसके मदद से कंप्लेन या फीडबैक दोनो दर्ज करा सकते है। इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। फिर आप अपना कंप्लेन दर्ज कर पाएंगे। सबसे पहले आप पोर्टल पर जाए और फिर search land record पर क्लिक कर के आगे बढ़े। अगले पेज पर feedback/grievance नाम के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आप अपना जो कंप्लेन हो उसे दर्ज करे। 

इसके अलावा आप अपने सवाल या सुझाव को लेके  इनके हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। इसी लेख में हम नीचे हम इसकी जानकारी दे रहे है। 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. Kashmir Land Records Helpline Number

यूजर्स अपने सवाल या सुझाव के लिए इनके हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। Kashmir Land Records Helpline Number  9596859335 पर आप संपर्क करे। इसके अलावा आप इन्हे jaklarma.rev@gmail.com पर मेल भी कर सकते है। 

2. Kashmir Land Records Official Website

सभी लैंड रिकॉर्ड्स और उससे जुड़ी सर्विसेज के लिए आप Kashmir Land Records Official Website पर जा सकते है। Online land records Kashmir की वेबसाइट https://landrecords.jk.gov.in/ है। 

Leave a Comment