Jharbhoomi: Jharkhand Online Lagan Payment 2023, Check & All Services

Jharkhand सरकार द्वारा शुरू किया गया आधिकारिक भूमि अभिलेख पोर्टल का नाम Jharbhoomi है। Jharkhand सरकार ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग को ध्यान में रखते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘झारभूमि’ (झारभूमि निक इन) की शुरुआत की है। इस पोर्टल की मदद से आप Jharkhand Online Lagan Payment जमा कर सकते हो

Jharkhand में भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली में पारदर्शिता लाने और सामने खड़ी होने वाली सभी संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए, देश की सरकार ने साल 2008 में राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एनएलआरएमपी) की शुरूआत की थी। इस पोर्टल का मुख्य कार्य उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड प्रणाली को डिजिटल बनाना, संपत्ति विवादों को कम करना है तथा पारदर्शिता बढ़ाने का है।

Jharbhoomi वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य राज्य के निवासियों को डिजिटल प्रारूप में भूमि रिकॉर्ड की जानकारी प्रदान करना है।

Jharkhand Online Lagan Highlights

Portal NameJharbhoomi Portal
विभाग का नामराजस्व और भूमि सुधार विभाग
राज्य का नामJharkhand
लक्ष्यझारखंड के लोगों की जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थिJharkhand राज्य के निवासियों

Important Link

Jharkhand Online LaganClick Here
Online Lagan PaymentClick Here
Official WebsiteClick Here
Helpline Number0651-2401716

Jharkhand Online Lagan बकाया कैसे देंखे?

Jharbhoomi Portal सभी वासियों को लगान या भूमि कर का Online Lagan भुगतान करने की अनुमति देता है। इससे पहले भी टैक्स का भुगतान पोर्टल पर ही किया जा सकता था। वहीं, Jharbhoomi Portal पर अगर आपको लगान का भुगतान करना है तो, उसके लिए आपको शुरुआत में ही लगान का भुगतान विकल्प चुनना होगा। Jharbhoomi Portal से ऑनलाइन कर भुगतान करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Important link में जाकर Official Website के सामने Click Here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर आपको ‘ऑनलाइन लगान के लिए’ विकल्प चुनना होगा।
  • अगर आप ऑनलाइन लगान के लिए विकल्प को चुनते हैं, तो आपको निम्न पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, जिला, आंचल।, हलका, मौजा इत्यादि जैसे विवरण भरें। इसके साथ साथ आप संपत्ति को रैय्यत नाम, प्लॉट नंबर और खाता संख्या से भी खोज सकते हैं। सुरक्षा कोड भरें और खोज बटन पर क्लिक करें।
  • संबंधित संपत्ति से संबंधित किसी भी बकाया भुगतान का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

पिछली भुगतान कैसे देखें?

Jharbhoomi Portal के माध्यम से आप ऑनलाइन भुगतान करने के अलावा, यह भी जांच कर सकता है कि आपकी ओर से कोई बकाया भुगतान तो नहीं है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप Important link में जाकर Official Website के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • ‘ऑनलाइन लगान’ विकल्प पर क्लिक करें। निम्न स्क्रीन पर, ‘बकाया देखें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, जिला, आंचल।, हलका, मौजा इत्यादि जैसे विवरण भरें। आप संपत्ति को रैय्यत नाम, प्लॉट नंबर और खाता संख्या से भी खोज सकते हैं। सुरक्षा कोड भरें और खोज बटन पर क्लिक करें।
  • संबंधित संपत्ति से संबंधित किसी भी बकाया भुगतान का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Jharkhand Online Lagan Payment कैसे करें?

पहले आपको झारखण्ड में अपना जमीन का लगन रसीद काटने के लिए वहां के गुमास्ता / तहसीलदार के पास जाना पड़ता था। परंतु अब Jharbhoomi Portal के माध्यम से आप Online Lagan Payment सकते है। इसके साथ ही आप अपने मोबाइल में अपना लगन का बकाया भी चेक कर सकते है। इसके लिए हमे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जैसे आपका बाकय कितना है या लगन कितना साल बकाया है ये जब जानकारी आप अपने मोबाइल से भी देख सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप Important link में जाकर Online Lagan Payment के सामने Click Here पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Online Lagan View ऑप्शन में क्लिक करे.
  • यहां एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको बकाया देखे ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको नई पेज खुलेगा जिसमे आपसे यहाँ आपका डिटेल्स माँगा जायेगा।
  • जैसे आपका जिला का नाम, अंचल का नम्म, हल्का का नाम और मोजा का नाम डेल.
  • यहाँ आपको खाता नंबर से या प्लाट नंबर से खोजे खोजने में आसानी होगा
  • खता नंबर और प्लाट नंबर आपके पुराने लगन रसीद या दलील (केवल) में देख सकतेहै।
  • इसके बाद देखे बटन में क्लिक कर आपके आगे एक रैयतो की लिस्ट आ जायेगा जिसमे आप अपनी नाम में क्लिक करे.
  • जैसे ही अपना नाम के पेज को खोलते है तो हमे जमीं की पूरी जानकारी देख सकते है.
  • इसके बाद पंजी II विवरण चेक करने के बाद निचे बकाया ऑप्शन में क्लिक करे.
  • यहाँ हमे बकाया राशि का विवरण खुल जायेगा यहाँ से हम अपना बकाया देख सकते है.
  • यहाँ आपको कुल बकाया राशि भी देखेगा जो आपका लगान रसीद का बाकय है.
  • यहाँ आप ऑनलाइन भुगतान करें ऑप्शन में क्लिक कर Online Payment कर सकते है.
  • Jharbhhomi Online Payment करने के बाद आपका Jharkhand Lagan Rasid Online Print Out कर सकते है.

How To Apply Online Video

Frequently Asked Questions FAQ

Q1 जमीन का रसीद कैसे काटे झारखण्ड?

झारखण्ड में जमीन का रसीद काटने के लिए सबसे पहले आपको Jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा.

Q2 झारखंड में खतियान नंबर की जाँच कैसे करें?

ऑनलाइन पोर्टल https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/ पर जाएँ।
बाएँ मेन्यू बार पर ‘खाता एवं रजिस्टर-II देखें’ पर क्लिक करें।
खतियान का चयन करें और ज़िले का नाम, क्षेत्र का नाम, भूमि का प्रकार और खाता संख्या दर्ज करें। ‘खतियान’ बटन पर क्लिक करें।

Q3 लगान रसीद का क्या उपयोग है ?

आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate ), जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate ), स्थानीय प्रमाण पत्र ( Residetial Certificate ), जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की खरीद-बिक्री ,मालिकाना अधिकार के लिए.

Q4 खतियान का क्या मतलब है?

खतियान शब्द का प्रयोग आम तौर पर बिहार और झारखंड में किया जाता है, और इसे समान्यतः अभिलेखों के अधिकार के लिए उपयोग किया जाता है।

Q5 क्या हम Land Record Online देख सकते है ?

Ans:- हां आप Jharkhand Online Portal पर जाकर Land Record Online और Offline दोनों प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं.

Q6 यदि संभव हो तो क्या हम इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

Ans :- यह एक ऑनलाइन योजना है इसलिए आप इस योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन नहीं कर सकते |

5 thoughts on “Jharbhoomi: Jharkhand Online Lagan Payment 2023, Check & All Services”

Leave a Comment