Bihar Lpc Online Apply, Check Status & Download 2023

LPC Online Bihar क्या है

Lpc Online Bihar– दोस्तो LPC योजना बिहार सरकार की एक बहुआयामी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आपकी जमीन को अवांछित तत्वों से दूर रखना है जैसे कि अगर आपकी बहुत सारी जमीन है और वो बिखरी हुई है, और अक्सर इस हालत में आपकी बिखरी हुई जमीन पर कुछ अराजक तत्व कब्जा कर लेते है, और फिर उनसे कब्जा छुड़वाना बहुत ही मुश्किल होता है,इसीलिए बिहार सरकार ने अपने पूरे प्रदेश के वासियो के लिए Lpc Online Bihar योजना पूरे राज्य में लागू की है,

जिससे लोगो को उनका हक मिल सके,और भू-माफिया पर लगाम कसी जा सके,आज के इस पोस्ट में हम आपको Lpc Online Bihar से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे जो कि आपके बहुत काम आने वाली है तो जुड़े रहिये हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक।

Lpc से होने वाले लाभ क्या क्या होते है ?

दोस्तो lpc से आपको बहुत सारे फायदे होते है, जो कि निम्नलिखित है –

  1. इसके द्वारा आप अपनी जमीन का एक सटीक ब्यौरा तैयार कर सकते है।
  2. Lpc की वजह से आपको अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल जाता है।.
  3. Lpc की मदद से आपको अपने व्यापार के लिए आसानी से आपकी जमीन पर लोन मिल जाता है।
  4. अगर कोई आपकी जमीन पर कब्जा कर लेता है तो उसे छुड़ाने में सरकार आपकी पूरी हेल्प करती है।
  5. Lpc की मदद से आपको अपनी पुरानी जमीन पर भी मालिकाना हक मिल जाता है।

क्या है LPC और यह कैसे काम करता है ?

दोस्तो LPC की फुल फॉर्म Land possession certificate होती है जिसे हिंदी में भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र कहते है, अगर आपके पास बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त एलपीसी सर्टिफिकेट है तो आपकी जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नही कर सकता।

एलपीसी प्रमाणपत्र यह दर्शाता है कि आपके पास कुल कितनी जमीन है और वह जमीन वैध है या नही, इसकी मदद से राज्य सरकार के पास आपकी जमीन की पूरी जानकारी रहती है, अगर आप अपनी जमीन किसी को बेचते है तो आपको उस जमीन का एलपीसी उस खरीददार को हस्तांतरित करना पड़ेगा।

Lpc अप्लाई करने में लगने वाले दस्तावेज

दोस्तो आज कल कोई भी फॉर्म हो हमे उन्हें भरने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट देने ही पड़ते है, बिल्कुल ऐसे ही lpc एप्पलीकेशन में भी आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे जो कि निम्नलिखित है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मूल निवास प्रमाणपत्र
  4. खसरा और खतौनी
  5. एफिडेविट लेटर
  6. पासबुक
  7. मोबाइल नम्बर

Important Link

Online ApplyRegistration || Login
Online Status CheckClick Here
LPC DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

Lpc Online Apply कैसे करे 2023 ?

अगर आप भी अपनी जमीन को सभी अराजक तत्वों और भू माफियाओ से सुरक्षित करना चाहते है तो आपको Lpc Online Apply करना ही पड़ेगा,और इसे ऑनलाइन कैसे करते है इसका प्रोसेस निम्नलिखित है-

  1. सबसे पहले आपको lpc की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जो कि बिहार भूमि राजस्व विभाग के नाम से है जो कि गूगल पर आपको मिल जाएगी।
  2. इसके बाद आपको साइट पर left side में online lpc apply का ऑप्शन मिल जाएगा,उसमे आपको क्लिक कर देना है।
  3. इसके बाद आपको सबसे पहले इस साइट पर खुद को रजिस्टर करना है, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर, जीमेल डालनी होगी, इसके बाद आपको नम्बर पर otp आएगी और आपका इस साइट पर एक खाता बन जायेगा।
  4. इसके बाद आपको अपने इस खाते में सभी जानकारी जैसे कि आपका पता, शहर का नाम,गाँव का नाम ये सब डालकर प्रोफाइल पूरी कर लेनी है।
  5. इसके बाद आपको फिर से बिहार सरकार की इसी साइट के होमपेज पर जाना है, और पहले वाले तरीके से ही आपको अपनी मेल और पासवर्ड डालकर खुद को लोग इन कर लेना है।
  6. इसके बाद आपके सामने आपकी द्वारा भरी हुई सभी जानकारी आपको दिखने लगेगी और इसके बाद आपको अपना जिला और circle को चुन लेना है, इनके चुनते ही आपके सामने apply for LPC का ऑप्शन खुल जायेगा, जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
  7. इसके बाद जिस भी जिले में आपकी जमीन है, उस जिले को चुन लेना है, इसके बाद आपको अपने गाँव का नाम, तहसील , ग्राम पंचायत को चुन लेना है, इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप सर्च ऑप्शन की मदद से अपनी खतौनी का नम्बर डालकर भी अपनी जमीन को खोज सकते है।
  8. जमीन खोज लेने के बाद आपको उसपर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने apply for LPC का ऑप्शन खुलकर आ जायेगा।
  9. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसे आपको बिल्कुल सही सही भर देना है,
  10. फॉर्म भर देने के बाद आपको आधार कार्ड और अपने मोबाइल नम्बर को वेरीफाई कर लेना है, इसके बाद आपके सामने एक घोषणा पत्र आ जायेगा, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है, ओर उसको भरकर, वापिस से उसकी एक स्कैन कॉपी उसमे अपलोड कर देनी है।
  11. इसके बाद आपको अपने इस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है, इसके कुछ दिन बाद आपका एलपीसी प्रमाणपत्र बनकर आपके पास आ जायेगा।

Lpc स्टेटस कैसे चेक करें ?

दोस्तो अगर आपने अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दिया है तो आपको उसका स्टेटस चेक करते रहना होगा, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की इसी साइट पर जाना है, इसके बाद आपको साइट की लेफ्ट साइड रनिंग ऑप्शन में Lpc आवेदन की स्थिति देखे, ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपनी details भर देनी है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना नाम और एलपीसी रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर सर्च कर देना होगा।
  4. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

Lpc download कैसे करें ?

दोस्तो अगर आपने lpc के लिए आवेदन किया है और आपके मोबाइल पर उसके बनने का संदेश आ गया है तो आप नीचे दिए गए चरणों को पूरा करके अपने lpc को डाऊनलोड कर सकते है –

  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की भूमि राजस्व विभाग की साइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको lpc आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक कर देना है,
  3. इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरने के बाद लोग इन कर लेना है,
  4. अब आपको यह फॉर्म उसी दफ्तर में जमा कर देना है, इसके बाद आपको वहाँ से एक राशिद मिलेगी,
  5. फॉर्म जमा कर देने के कुछ हफ़्तों बाद आपका lpc प्रमाणपत्र डाक के द्वारा आपके घर आ जायेगा।

निष्कर्ष – तो दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल Lpc Online Bihar – Apply & Check Status 2023 Lpc Online Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बता दे, इसके अलावा अगर हमारी इस पोस्ट में कुछ भी जानकारी छूट गयी हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब आपको देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Lpc Online Bihar से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q-1 Lpc की फुल फॉर्म क्या है ?

Answer- LPC की फुल फॉर्म Land possession certificate होती है जिसे हिंदी में भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र कहते है।

Q-2 Lpc प्रमाणपत्र क्या है ?

Answer – यह प्रमाणपत्र बिहार सरकार द्वारा बिहार के लोगो के लिए जारी किया जाता है, इसके द्वारा आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक पा सकते है।

Q-3 Lpc प्रमाणपत्र कैसे बनाया जा सकता है ?

Answer – इस प्रमाणपत्र को आप ऑनलाइन और offline दोनो ही तरीको से बना सकते है, इसमे आपको ऑनलाइन के किये बिहार सरकार की भूमि और राजस्व विभाग की साइट पर जाना होगा, और offline के किये आपको अपने जिले के भूमि और राजस्व विभाग के दफ्तर में जाना होगा।

Q-4 Lpc बनाने में कितने पैसे लगते है ?

Answer – यह एक दम फ्री है, इस प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नही है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करवाते है तो साइबर कैफे वाले को फॉर्म भरवाने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते है।

1 thought on “Bihar Lpc Online Apply, Check Status & Download 2023”

Leave a Comment