अगर आप बिहार के नागरिक है, या फिर बिहार में आपकी जमीन है, तो आज की यह पोस्ट आपके बहुत ही काम आने वाली है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको land record bihar और उससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ।
Bihar Land Record Kaya hai / (jamabandi) No. Kaya Hai
बिहार लैंड रिकॉर्ड एक ऐसा जरूरी व कानूनी दस्तावेज है जो कि बिहार राज्य में आपकी निजी संपत्ति, जमीन, मकान, आदि पर आपका मालिकाना हक बताती है, कि इस जमीन के असली मालिक आप ही है,और यह दस्तावेज बहुत ही जरूरी होता है जो कि आगे हम आपको बताएंगे।आपको बता दे कि बिहार जमाबंदी जिसे लैंड रिकॉर्ड भी कहते है, इसमे आपको एक स्लिप मिलती हैं,
जिसमे जमीन के मालिक की सभी जानकारी, उसके खेत व जमीन का नम्बर, और उसकी जमाबंदी संख्या सब कुछ लिखी होती है, जिसकी मदद से सरकार को आपकी जमीन पता करने में आसानी होती है। और इन सबकी जानकारी bihar register 2 में रखी जाती है,
जिसमे जमीन के मालिक की जानकारी, उसके घर मे कितने सदस्य है और उनकी उम्र कितनी है, और वर्तमान मालिक से पहले उस जमीन का मालिक कौन था इस बात की जानकारी रखी जाती है, पहले यह काम ऑफलाइन किया जाता था, लेकिन अब यह सब ऑनलाइन कर दिया गया है,
अगर आपको भी अपनी किसी जमीन की जानकारी लेनी है तो आपको बिहार सरकार की bihar bhumi official website पर लोग इन करना होगा, इसके बाद आप वहाँ से अपने जिला व गाँव के नाम से अपनी जमीन को खोज सकते है।
land Record (Jamabandi) / Online Apply कैसे करें |
अगर आपने बिहार में जमीन ली हुई है और अभी उस जमीन पर आपका मालिकाना हक ऑफिसियल रूप से वैध नही हुआ है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करना होगा –
- सबसे पहले आपको bihar bhumi official साइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको log in करना होगा।
- अगर आप पहली बार इस साइट पर आए है तो आपको सबसे पहले खुद को इस साइट पर रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आपको अपनी जमीन का lpc नम्बर डालना होगा, और साथ मे ही अपना नाम, मोबाइल नम्बर, और ईमेल id भी देनी होगी।
- इसके बाद आप इस साइट पर रजिस्टर हो जायेगे, इसके बाद आपको दोबारा से होमपेज पर जाकर खुद को log in कर लेना है।
- इसके बाद आपको जमाबन्दी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, परिवार के सदस्यों के नाम, सब कुछ भर देना है, इसके बाद नेक्स्ट विंडो पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी जमीन का lpc नम्बर डालना होगा, अपना जिला, गाँव, ग्राम पंचायत को चुन लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपके द्वारा भरी हुई सभी जानकारी आपको दिखाई देगी।
- अब इस फॉर्म को आपको फाइनल सबमिट कर देना है, इसके बाद आपको एक रेफरेंस नम्बर मिल जाएगा, इस नम्बर को आपको कही पर भी लिख कर रख लेना है, जिससे आप बाद में अपना स्टेटस देख सकते है।
Important Link
land Record (Jamabandi) Dekhe, और print kaise निकाले
आमतौर पर जमाबन्दी को ऑनलाइन करने के 30 दिन के अंदर ही आपका सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन आ जाता है, जिसे आप bihar bhumi offical site पर जाकर देख सकते है, जिसके चरण निम्नलिखित है इन्हें फॉलो करके आप online jamabandi record देख सकते हैं –
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार की bihar bhumi site पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने जमापंजी देखे नाम का ऑप्शन आएगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपनी कुछ जानकरी भरनी होगी।
- जिसमे आपको अपने जिला का नाम, मौजा का नाम, हल्का नम्बर डालना होगा।
- इसके बाद आपको आपको कैप्चा कोड भरकर ok कर देना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपके जमापंजी की सभी जानकरी लिखी होगी, इसे आप यह से प्रिंट आउट भी कर सकते है।
Jamabandi No. Se apne Jamin Ka Details Kasie Dekhe –
अगर आपके पास आपका जमाबंदी नम्बर है और आप उससे अपनी जमीन की जानकारी देखना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- इसके लिए आपको bihar sarkar की bihar bhumi site पर जाना होगा।
- और वहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको जमापंजी देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको उसमे अपनी कुछ बेसिक जानकरी भर देनी है,
- इसके बाद आपको उसमे जमाबन्दी नम्बर से जमीन की जानकारी देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको अपना जमाबंदी नम्बर भरकर एक कैप्चा कोड भर देना होगा और ok बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी जमीन की सभी जानकरी आपके सामने खुलकर आ जायेगी।
निष्कर्ष –
आपको हमारा आज का यह आर्टिकल Land Record Bihar – Jamabandi Dekhe कैसा लगा हमें अपनी राय देकर जरूर बताना, इसके अलावा अगर भविष्य में आपको जमाबन्दी देखने मे कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में अपनी परेशानी को शेयर कर सकते है,हमारी पूरी टीम आपकी दिक्कत को दूर करने का प्रयास करेगी।
Land Record Bihar – Jamabandi Dekhe से जुड़े कुछ सवाल
Q 1. jamabandi Se क्या जानकरी मिलती है ?
जमाबन्दी से हमे हमारे खेतो, जमीन इत्यादि की जानकारी मिलती है, की हमारे खेत पर हमारा मालिकाना हक है भी या नहीं।
Q 2. जमाबंदी देखने मे कितने रुपये लगते है ?
यह पूरी तरह से फ्री है, जमाबन्दी देखने के लिए आपसे एक भी रुपया नही लगता है।
Q 3. जमाबन्दी देखने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है ?
इसके लिए आपके पास अपनी जमीन की खसरा और खतौनी होना बहुत जरूरी है, इनके बिना आप जमाबन्दी नहीं देख सकते है।
Q 4. Kya DCLR Jamabandi Reject (Rd) Kar sakta hai ?
जी हाँ, क्योंकि जमाबन्दी होने से पहले इस बात की पूरी तरह से जाँच की जाती है कि जिस जमाबन्दी के लिए आपने आवेदन किया है वो जमीन आपकी ही है या फिर किसी और कि है, अगर जाँच में वह जमीन किसी और की निकलती है तो आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
Q 5. जमाबन्दी का मुख्य लाभ क्या है ?
इसका मुख्य लाभ यही है कि अब कोई भी आपकी जमीन पर जबरजस्ती कब्जा नहीं कर सकता है।
1 thought on “Land Record Bihar – Jamabandi Dekhe”