Hyderabad Property Tax 2024: जानिए इसके बारे में सब कुछ और उससे संबंधित सभी सवालों के उत्तर

Hyderabad Property tax क्या है?

Hyderabad Property Tax एक तरह का टैक्स है जो की तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में लगता है। अगर आप कोई संपत्ति होल्ड करते है और हैदराबाद में रहते है तो आपको इसका भुगतान करना होगा। इसे वहा स्तिथ ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Hyderabad) द्वारा लिया जाता है। यह टैक्स सभी प्रकार की ही संपत्तियों पर लगाया जाता है, जिनमें आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक और कृषि भूमि भी शामिल हैं। टेक्स के रेट अलग अलग हो सकते है लेकिन इसे सभी को देना होता है। Hyderabad प्रोपर्टी टैक्स की गणना कई चीजों पर निर्भर है जैसे की संपत्ति का मूल्य, उसका स्थान और उपयोग का आधार।

यह इन सब पर निर्भर करता है। टैक्स रेट की बात करे तो यह प्रत्येक वर्ष Hyderabad द्वारा निर्धारित की जाती हैं।  इन सभी सुविधाओ के लिए और इसका भुगतान करने आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके मदद से आप बड़े आसानी से इस टैक्स को आप भर पाएंगे। आज के हम अपने इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले है। तो आइए जानते है इसे विस्तार से। 

Hyderabad Property Tax गणना कैसे करें?

जैसा की हमने पहले ही बताया कि Hyderabad Property Tax कई चीजों पर निर्भर करता है। ऐसे में इसकी गणना भी इस जैसे ही कई सारे फैक्टर्स पर होती है। यह आपके प्रॉपर्टी के प्रॉपर लोकेशन, प्रॉपर्टी के विभिन्न प्रकार इत्यादि पर निर्भर करता है। इसके अलावा यह कुछ कई अन्य फैक्टर्स पर भी डिपेंड करता है, इन सब की जानकारी हम ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते है। 

आप अपने Hyderabad प्रोपर्टी टैक्स की गणना करने के लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे इस निम्नलिखित फॉर्मूला का उपयोग करे। 

कर = (मूल्य x दर) / 100

जहाँ,

मूल्य = संपत्ति का मूल्य (price of property) 

दर = कर की दर (टैक्स रेट ) 

उदाहरण के लिए, यदि किसी संपत्ति का मूल्य ₹10 लाख है और कर की दर 5% है, तो टैक्स की राशि ₹50 हजार हो जाएगी।

आईए अब हम इस लेख में आपको बताते है की Hyderabad Property Tax की जांच कैसे करे। इससे पहले कुछ important links को देखते है। 

Important Link

Important link
Online payment Click here 
Hyderabad Property Tax Print receipt Click here 
Hyderabad Property searchclick here 
Official website Click here 

Hyderabad Property Tax की जांच कैसे करें?

आपको Hyderabad Property Tax status की जांच करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट  Hyderabad  Corporation property tax के वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आप यहां क्लिक करें। Hyderabad के ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से ही प्रापर्टी टैक्स से जुड़ा सारा काम कर पाएंगे। इसमें मदद से कोई भी Hyderabad Property Tax Check कर सकता है। 

इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को करना होगा। इसके लिए इन स्टेप्स को देखिए। 

Step. 1

पहले स्टेप में आप GHMC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। इसके लिए आप यहां क्लिक करे, और इसके बाद आप searh your property tax नाम के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step. 2

अब आप अगले पेज पर जाने के बाद आप सारा डिटेल्स सही से भरे और फिर अंत में अपने मोबाइल पर ओटीपी से इसे वेरिफाई कर दे।  

Step. 3

अब अगले पेज में आपको अपनी प्रॉपर्टी का सारा डिटेल्स सही सही भरना होगा। इसके बाद इसी स्क्रीन पर आप अपना प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी को जान पाएंगे। इसके अलावा आप वेबसाइट पर ही मौजूद Hyderabad Property Tax calculator से भी इसे जांच पाएंगे। 

Hyderabad Property Tax Online Payment कैसे करें?

आप GHMC Hyderabad के पोर्टल के मदद से Property Tax Online Payment भी कर सकते है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Step. 1

Hyderabad Property tax को ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए आपको सबसे पहले property tax Hyderabad  के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जान होगा। इसे लिए आप बस यहां क्लिक करे और फिर सीधे इस पोर्टल पर आ जाए।

Step. 2

इसके बाद आप अगला स्टेप में ऑनलाइन पेमेंट और फिर property tax नाम के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

Step. 3

अगले पेज स्क्रीन पर PTI नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फील करना है। सभी डीटेल्स दर्ज करने के बाद इसको ओटीपी से वेरिफाई करे।

Step. 4

अब इतना करने के साथ ही इसके बाद आपके सामने आपका प्रॉपर्टी टैक्स का डिटेल आ जाएगा, इसे आप अच्छे से वेरिफाई करे और फिर आप फाइनली Hyderabad Property Tax Online Payment कर पाएंगे। आईए अब हम Hyderabad Property Tax Bill Download करने के बारे में सीखते है। 

Hyderabad Property Tax Bill Download कैसे करें ?

अब तक तो आप हैदराबाद प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी बहुत से जानकारी को अच्छे से जान गए होगे। आईए अब हम Hyderabad Property Tax Bill Download करना भी जानते है। इसे आप बड़े आसानी से निकाल सकते है। बस आपको हैदराबाद प्रापर्टी टैक्स के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। इसे देखिए: 

Step. 1

सबसे पहले आप हर बार की तरह Hyderabad यानी (Greater Hyderabad municipal corporation) के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा। 

Step. 2

इसके बाद आप ऊपर बताए गए search your property tax के स्टेप्स को दोहराए। इस दौरान आपको अपना प्रॉपर्टी टैक्स बिल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। चलिए अब हम Hyderabad property tax payment receipt निकालना जानते है।

Hyderabad Property Tax Payment Receipt कैसे निकाले?

पेमेंट कर लेने के बाद आप इसके रिसिप्ट को अवश्य पाना चाहेंगे। चुकी यह आपके पेमेंट का प्रूफ होता है। आप Hyderabad Property Tax Payment Receipt को  आसानी से निकाल सकते है।  इसे आप बिना किसी समस्या के बड़े आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए बस आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और कुछ  स्टेप को फॉलो करना है। इन स्टेप्स को फॉलो करे:

Step. 1

सबसे पहले आप Hyderabad property tax के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। इसके लिए आप यहां क्लिक करे और सीधे इस पोर्टल पर आ जाए।

Step. 2

इसके बाद होम स्क्रीन पर थ्री लाइन पर क्लिक करके प्रिंट रिसिप्ट पर क्लिक करें। यह ऑप्शन आपको प्रॉपर्टी टैक्स के ड्रॉप डाउन में मिलेगा।

Step. 3

अब आप अपना पीटीआई नंबर और रजिस्टर नंबर भरे और फिर नंबर को मोबाइल पर आने वाले ओटीपी से वेरिफाई कर ले। और फिर इसके बाद डिस्प्ले रिसिप्ट पर क्लिक करें। 

बस इन स्टेप को करते ही आपके स्क्रीन पर आपका रिसिप्ट आ जाएगा, इसे आप चेक कर सकते हैं या फिर आप अपने सुविधा के लिए  Hyderabad Property Tax receipt download  भी कर सकते हैं। 

अगर आपको इन प्रोसेस के दौरान किसी तरह की कोई समस्या आए तो आप सीधे Hyderabad Property Tax Customer Care से संपर्क कर सकते है। इसकी जानकारी हम आपको दे रहे है। 

Hyderabad Property Tax Customer Care क्या है?

Hyderabad Property Tax का भुगतान करने के दौरान या ऑफिसिया पोर्टल पर कोई समस्या आने पर आप Hyderabad Property Tax helpline number पर संपर्क कर सकते है। आप 21111111 पर संपर्क कर के इनसे मदद ले सकते है। टीम के ओर से आपकी समस्या जल्द ही दूर कर दी जाएगी।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. Hyderabad Property tax का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है?

आप Hyderabad के प्रापर्टी टैक्स पोर्टल पर जाकर इसे आसानी से ऑनलाइन पे का सकते है और साथ ही यही से आप अपना Property tax का ऑनलाइन जांच भी कर सकते है। 

2. Hyderabad property tax में संपत्ति आईडी कैसे खोजें? 

आप अपने hyderabad corporation अकाउंट को लॉगिन कर के Hyderabad property tax का संपत्ति आईडी को ढूंढ सकते है। 

3. Hyderabad property tax की देय तिथि क्या है? 

अमूमन Hyderabad property tax की देय तिथि हर साल के शुरुआत में होती है। 

Leave a Comment