Bhu Lagan Bihar 2024 : बिहार भू-लगान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

Bhu Lagan Bihar: एक ऐसा पोर्टल है जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है| इस पोर्टल का उपयोग करके राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत जितने भी खाताधारी हैं उनका डिजिटल जमाबंदी पंजी बनाया गया है|

इस पोर्टल माध्यम के से उनको घर बैठे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है | अब आप घर बैठे ही अपने जमीन का लगान रसीद एवं एलपीसी बनवा सकते हैं | साथ ही अब आप दाखिल खारिज के लिए भी ऑनलाइन आवेदन देकर अपना दाखिल खारिज भी करवा सकते हैं |

बिहार भू लगान ऑनलाइन भरने की फीस

ऐसे में अगर आप बिहार में Bhulagan Online भरते हैं, तो इसके लिए आपको 25 से 30₹ फीस जमा करनी पड़ती है। इसी प्रकार से अगर आप इस कार्य को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन करते हैं, तो निश्चित रूप से ही आपको 100 से 200 ₹फीस के रूप में देने होते हैं।

Bhulagan Bihar Portal से लाभ और विशेषतायें

बिहार सरकार के रेवेन्यू एंड लैंड रिफार्म डिपार्टमेंट द्वारा भूमि सम्बन्धी जानकारियों को जनता हो ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए Bhulagan Bihar Portal की शुरुआत की गई है। बिहार की जनता अब इस पोर्टल की सहायता से आसानी से भूमि सम्बन्धी जानकारी हासिल कर सकती है।Bhulagan Bihar Portal के मध्यम से बिहार राज्य के लोगों को क्या लाभ प्राप्त होगें आइये यह जानते है।

  • Bhulagan Bihar Portal से प्रदेश सरकार के कार्यालय को बड़ी सुविधा मिली है। कार्यालयों को डिजिटल बना दिया गया है।
  • पोर्टल की सहायता से जनता अपने जमींन से जुड़े किसी भी जानकारी को ऑनलाइन किसी भी स्थान से हासिल कर सकेगी।
  • अब लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ना ही अब घूसखोरी हो सकेगी।
  • राज्य की जनता को भूमि से सम्बन्धित जानकारी जैसे खाता- खतौनी ,लगान की रसीद ऑनलाइन निकालने तथा इन्हें प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • भ्रस्टाचर को काम करने में यह पोर्टल बहुत सहायक सिद्ध होगा क्यूंकि जनता को अपने जमींन से सम्बंधित कार्यों के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा जिसका यह फायदा होगा की आपको अतिरिक्त धन नहीं देना होगा जो कार्यालओं में देना होता था।
  • पोर्टल के शुरू होने से पंचायत और तहसील कार्यालयों में रोजगार का सृजन होगा।
  • सभी लंबित कार्य समय पर हो सकेंगे और कार्यों को करने में समय भी कम लगेगा राज्य की उन्नति होगी और जनता को कोई काम नहीं करना पड़ेगा।
  • कार्य में निरंतरता आएगी और कार्यों को करने में आसानी होगी।
  • सभी डाटा ऑनलाइन सुरक्षित किये जाएंगे जिससे पल भर में जनता द्वारा आसानी से जानकारी को एक क्लिक की सहायता से प्राप्त किया जा सकेगा।

बिहार भू-लगान रसीद निकालने हेतु दस्तावेज और जानकारियां

बिहार सरकार द्वारा बिहार की जनता के लिए भूमि सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया है। यदि आप भी बिहार के निवासी हैं और अपना Bhulagan Bihar Rasid Online निकलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। Bihar Jamin Lagan Rasid निकालने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आइये जानते हैं –

यदि आप अपने जमीन की रसीद देखना चाहते हैं या उसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए इन दस्तावेजों में से किसी एक का होना जरुरी है –

  • प्लाट नंबर
  • रेयत का नाम
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • तालुका पेज संख्या
  • इसके अलावा आपको ऑनलाइन भुगतान के लिए इन जानकारी का होना आवश्यकता है -मोबाइल नंबर ,एटीएम नंबर तथा घर का पता

Documents Required

  • Name of district
  • Block Name
  • Name of Panchat (Halaka)
  • Mouja Name
  • Land Details
  • Page Number
  • Mobile Number
  • Related Address
  • Net Banking

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Online Lagan BiharClick Here
भू लगान आवेदन की स्थितिClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

जमीन का बकाया लगान ऑनलाइन कैसे देखें?

बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड्स को डिजिटल कर दिया हैं, जिससे जमीन के मालिकों और टैक्सपेयर्स के लिए अपनी जमीन की टैक्स (लगान) देयता को मालूम करना या फिर उसका पेमेंट करना आसान हो गया है। अब आप Important link में जाकर Official website के सामने click करके अपना Lagan Online देख सकते हैं।

बिहार जमीन लगान रसीद कैसे निकालें

इस पोर्टल को बिहार सरकार द्वारा बिहार की जनता के लिए भूमि सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए लांच किया गया है। यदि आप भी बिहार के ही निवासी हैं और अपना Jamin Lagan Rasid Online निकलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। Bihar Jamin Lagan Rasid Online निकालने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आइये जानते हैं –

  • यदि आप अपने जमीन की रसीद देखना चाहते हैं या उसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए इन दस्तावेजों में से किसी एक का होना जरुरी है –
  • प्लाट नंबर
  • रेयत का नाम
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • तालुका पेज संख्या
  • इसके अलावा आपको ऑनलाइन भुगतान के लिए इन जानकारी का होना आवश्यकता है -मोबाइल नंबर ,एटीएम नंबर तथा घर का पता।

How To Apply Online Bhu Lagan Bihar Video

भू-लगान बिहार ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

Bihar Bhu Lagan online भुगतान के लिए.

  • सबसे पहले आपको Bihar Bhu Lagan के लिए हमारे पोस्ट के Important Link Section में जाकर ऑफिशल वेबसाइट के सामने Click Here पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको Pay Online Lagan (ऑनलाइन भुगतान करें ) पर क्लिक करना है|
  • अब आपको अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना है ,अंचल का नाम का चयन करें और आगे बढ़ने पर क्लिक करें
  • भू लगान जमा करने के लिए अब आपको हल्का का नाम सेलेक्ट करना है एवं मौजा का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब बिहार भू लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या का होना आवश्यक है।
  • इसके बाद जमीन का लगान भुगतान करने के लिए सुरक्षा कोड को भरें और खोजें पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके लगान का विवरण दिखाई देगा जितना भी आपका लगान दिखाई देगा उसको आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर ऑफलाइन बैंक चालान के माध्यम से जमा करना होगा |
  • इस सब को जमा करने के बाद आपको जमीन का लगान मिल जाएगा।
  • अगर आपका पेमेंट कट जाता है और आप उस पेज को क्लोज कर देते हैं तो फिर से लगान रसीद निकालने के लिए आपको ऊपर देखो प्रोसेस को करना है उसके बाद आपको नीचे पिछले भुगतान में रसीद का विवरण दिखाई देगा उसको क्लिक करके आपको इसे डाउनलोड कर लेना है|

भू-लगान भुगतान की स्थिति कैसे देखें

यदि आप अपन भू लगान की स्थिति देखना चाहते हैं, तो इसके लिए इस आवश्यक प्रक्रिया को करना होगा।

  • हमारे पोस्ट के Important Link Section में जाकर ऑफिशल वेबसाइट के सामने click here पर क्लिक करिये |उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको “भू लगान” पर क्लिक करना होगा साथ ही साथ आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में आपको दो विकल्प नजर आएंगे, जहां पर आपको पहला विकल्प “लंबित भू लगान देखें” पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । जहां पर आपको ट्रांजैक्शन आईडी वेरीफाई कर लेना होगा।
  • जैसे आप ट्रांजैक्शन आईडी वेरीफाई कर लेंगे तो आप आसानी से ही अपने भू लगान भुगतान की स्थिति देख सकेंगे।

बिहार भू लगान हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन लगान रसीद या बकाया लगान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 पर कॉल कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1 Bihar Bhu Lagan में पेमेंट कैसे कर सकते हैं ?

इन लगान का पेमेंट आप सिर्फ और सिर्फ नेट बैंकिंग से ही कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा और कोई सुविधा, जैसे:- मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड , मोबाइल वॉलेट, यूपीआई इत्यादि अभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

Q2 बिहार Bhu Lagan online भुगतान कब से शुरू हुआ?

बिहार में Online Bhu Lagan का भुगतान पूरी तरह से 1 अप्रैल 2021 से लागु हो चूका हैं. अब आप ऑफलाइन अपने जमीन के लगान के रसीद को 1 अप्रैल 2021 से नहीं काट सकते हैं.
 

Q3 Bihar Bhu Lagan की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है

हमारे पोस्ट के Important Link Section में जाकर ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।जिसके माध्यम से भूमि की रसीद ऑनलाइन काट ली जा सकती है

Q4 Bihar Bhu Lagan के अंतर्गत कौन-कौन सी चीजों के टैक्स का भुगतान करना होता है?

अचल संपत्ति के मालिकों को अपनी संपत्ति का हर द्वितीय या फिर सालाना रूप में प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान निकाह संस्थानों या फिर राज्य के भूमि विभाग के अंतर्गत चुकाना होता है। जिस प्रकार से दोस्तों इनकम टैक्स होता है और भी कई प्रकार के टैक्स होते हैं, ठीक उसी प्रकार से भूमि टैक्स भी होता है।

Q5 Bihar Bhu Lagan रसीद कैसे प्राप्त करें?

इसके लिए आपको Bihar Bhu Lagan की ऑफिसियल साइट पर जाना है जहाँ पर आपको भू-लगान वाले विकल्प पर क्लिक करना है और ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करके पूछी गयी सारी जानकारियों को भर देना है। उसके बाद बैंक पेमेंट मोड़ का चयन करें और सबमिट करें अब आपके समने रसीद आ जाएगी।

Leave a Comment