How to Download AP Meebhoomi Passbook Online

Meebhoomi एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका निर्माण आंध्र प्रदेश के निवासियों के लिए किया गया है। इसकी मदद से आप राज्य के अंदर की किसी भी जमीन के डिटेल्स को जान सकते हैं। आप जमीन के मालिक को जान सकते है, जमीन के प्रकार इत्यादि को भी जान सकते हैं।

इस पोर्टल के मदद से आप जमीन से जुड़े कई तरह की सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन ही ले सकते हैं। इसके अलावा आप जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट भी डाउनलोड कर सकते है। जैसे की:

  • Adangal certificate
  • 1b documents
  • Encumbrance Certificate
  • RoR 1b documents
  • MeeBhoomi Pattadar passbook

आईए हम आपने बेहद ही जरूरी Meebhoomi Passbook Online डाउनलोड करने का तरीका बताते है। इसको आप बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने मात्र से आप Meebhoomi Passbook download कर पाएंगे। आईए इन स्टेप्स को देखते है।

Step. 1

सबसे पहले तो MeeBhoomi AP ऑनलाइन पोर्टल पर चले जाए। आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट इस पेज पर आ सकते है।

Step. 2

Home screen पर ही आपको नीचे की ओर ऑप्शन में ही आपको इलेक्ट्रॉनिक पासबुक का विकल्प मिल जाएगा। इस पर क्लिक करे और आगे बढ़े।

Step. 3

इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स fill करना होगा जैसे की डिस्ट्रिक नेम, जोन, विलेज इत्यादि। इसके बाद आप अपने नंबर को ओटीपी से वेरिफाई करे। Captcha भरे और आगे बढ़े।

Step. 4

इसके बाद आप MeeBhoomi Passbook देख पाएंगे और इसे आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड भी कर पाएंगे।

MeeBhoomi Passbook के बारे में अधिक जानने के लिए >> https://bhoomionline.in/

Important Link

Download PassbookClick Here
Land passbook StatusClick Here
Meebhoomi portalClick Here

How do I check my Land Passbook Status in AP

अगर आप अपना Meebhoomi passbook status चेक करना चाहते है, तो आप बड़े आसानी से Meebhoomi पोर्टल से चेक कर सकते है। इसके लिए इन स्टेप्स को देखे।

Step. 1

सबसे पहले आप Meebhoomi AP, इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए। आप यहां क्लिक  करके भी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ सकते है।

Step. 2

इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर check your application status नाम का बॉक्स दिखेगा। इसमें एप्लीकेशन नंबर भर के सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे।

Step. 3

बस इतना करते हैं आपके सामने Meebhoomi Passbook Status आ जाएगा। इसमें आप स्टेटस के अलावा बाकी सभी डिटेल्स भी देख पाएंगे।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. Mee Bhoomi App कैसे डाउनलोड करे?

इसे आप बड़े आसानी से प्ले स्टोर या फिर किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Meebhoomi Complaints

आप किसी भी तरह के शिकायत के समाधान के लिए ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करा सकते है। इसके लिए  Meebhoomi के होम पेज पर उपलब्ध कंप्लेन आइकॉन पर क्लिक करके कंप्लेन दर्ज करा सकते है।

Conclusion

आज का यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। हमने आज के इस आर्टिकल में Meebhoomi Passbook download करने का तरीका सीखा। हमने इस आर्टिकल में आपको Meebhoomi passbook Status जांचना भी सिखाया। उम्मीद है अब आप इसे अच्छे से यूज़ करना सीख गए होंगे। अगर आपको इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या आए, तो आप कमेंट कर सकते हैं। हम अपनी सहायता अवश्य करेंगे। फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए अलविदा।

Leave a Comment