DLC Rate in Rajasthan: जाने जमीन की खरीद बिक्री पर राजस्थान सरकार की क्या टैक्स है

किसी भी जमीन के खरीद बिक्री पर सरकार के द्वारा कुछ शुल्क लिए जाते है। जैसे की stamp fee, registration fee इत्यादि। इन सब की गणना सरकार द्वारा जारी जमीन के दाम पर किए जाता है। इस जमीन के दाम को को ही डीएलसी रेट के नाम से जाना जाता है। DLC Rate Full Form की बात करे तो यह District level committee rate होता है।

अगर आप कोई जमीन खरीद या बेच रहे हैं तो आपको डीएलसी रेट जरूर जाना चाहिए। ताकि आप जान सके कि इस पर कितना चार्जेस लगने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर डीएलसी की गणना कैसे की जाती है। इसके बाद हम इससे जुड़े अन्य चीजों को भी जानेंगे।

DLC की गणना कैसे की जाती है

DLC Rate Rajasthan की गणना कई फैक्टर पर डिपेंड करता है। जैसे कि जमीन का प्रकार, जमीन किस जगह पर है, जमीन के आसपास का वातावरण, जैसे कि मान लीजिए कोई जमीन शहर के बीचो-बीच है तो उसकी कीमत काफी अधिक होगी। तो वही कोई जमीन जो दूरदराज के इलाकों में है तो उसकी कीमत काफी कम होगी।  इस आधार पर डीएलसी की गणना की जाती है और फिर इसी पर stamp fee इत्यादि कैलकुलेट किया जाता है। इस तरह से ही DLC Rate Calculator काम करता है। समय समय पर Government DLC Rate दर भी मार्केट के भाव के अनुसार घटता बढ़ता रहता है।

Important Link

DLC ऑफिशियल वेबसाइटClick here
Online DLC check linkClick here

Rajasthan DLC Rates ऑनलाइन चेक कैसे करें

राजस्थान में अब DLC Rates ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। अब आपको इसके लिए किसी ऑफिस का चक्कड़ लगाने की कोई जरूरत नही। आप ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके DLC Rate  Check कर सकते है। इसके लिए बस आपने पास मोबाइल या कोई भी डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन के साथ होना चाहिए। बस इतने से रिक्वायरमेंट्स के साथ इसे आप जांच सकते है। आईए इसके स्टेप्स को जानते है।

Step. 1

सबसे पहले आप राजस्थान डीएलसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं। आप यहां क्लिक करके भी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step.2

अब आपको होम स्क्रीन पर इनफार्मेशन सर्विसेज नाम के कॉलम में e-value (online DLC) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।

Step. 3

अब आपको जिला चुनना होगा, जिस भी जिला से रिलेटेड आप DLC चेक करना चाहते हैं। फिर urban और रूरल में से किसी एक का चयन करें। आप जिस जगह का जमीन का DLC जानना चाहते हो वह जिस इलाके में आता हो।

Step. 4

इसके बाद आपको गांव का नाम, कॉलोनी चुनना होगा। इसके बाद आप captcha भर कर show result पर क्लिक कर दें।

बस इतना सा स्टेप पूरा करते हैं आपकी स्क्रीन पर DLC rate आ जाएगा। इसको आप चाहे तो अपने डिवाइस में सेव करके भी रख सकते है। आईए अब आपको बताते है राजस्थान के उन जिलों का नाम जिलों की लिस्ट जिनका डीएलसी रेट ऑनलाइन उपलब्ध है।

DLC Rate के बारे में अधिक जानने के लिए >> https://bhoomionline.in/

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका DLC Rate ऑनलाइन उपलब्ध है

हम नीचे टेबल में उन सभी जिलों का नाम आपकी सुविधा के लिए दे रहे है, जिनका की डीएलसी रेट ऑनलाइन उपलब्ध है। यह कुछ इस प्रकार है:

अजमेरउदयपुर
बसवाराटोंक
अलवरश्री गंगानगर
बारांप्रतापगढ़
भरतपुरराजसमंद
बाड़मेरनागौर
बीकानेरजोधपुर
भीलवाड़ाजालोर
चुरूकोटा
बूंदीझुंझुनूं
जयपुरसीकर
डूंगरपुरसिरोही
हनुमानगढ़पाली
धौलपुरसवाई माधोपुर
दौसाझलवारा
चित्तौड़गढ़करौली
जैसलमेर 
जालोर 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. DLC रेट का फुल फॉर्म क्या है?

इसका फुल फॉर्म District level committee rate होता है। यह राजस्थान के जमीनों का एक ऐसा रेट होता है जिसके आधार पर स्टाम्प ड्यूटी और अन्य चार्जेस लिए जाते है।

2. किसी भी क्षेत्र का वर्तमान DLC रेट कैसे जानें?

राज्य सरकार द्वारा DLC रेट में क्या बदलाव किए गए हैं?
किसी भी क्षेत्र का वर्तमान DLC रेट की जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते है। हाल ही में 2023 बजट घोषणा में 6 प्रतिशत के स्टांप ड्यूटी के 4 प्रतिशत कर दिया है।

3. क्या DLC रेट की गणना के लिए कोई ऐप उपलब्ध है?

DLC रेट की गणना के लिए के लिए आप DLC rate पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है। इसे आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते है।

Conclusion

आज का यह आर्टिकल यही समाप्त हुआ। आज के इस आर्टिकल में हमने DLC Rate के बारे में जाना। आज के समय में जमीन खरीद बिक्री में इन सब की काफी आवश्यकता होती है। हमने इस आर्टिकल में DLC Rate Information को जाना। इस लेख से जुड़े किसी तरह के सवाल के जवाब के लिए आप हमे कॉमेंट कर सकते है। हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे। मिलते है फिर एक नए और बेहतरीन आर्टिकल के साथ, तब तक आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment