Chennai Property Tax 2024: जानिए क्या है, कैसे करें गणना, जाँच, ऑनलाइन भुगतान, स्थिति देखें और अन्य संबंधित सेवाएं!”

Chennai Property tax क्या है?

Chennai Property tax : भारत में आप कही भी रहते हो आपको कई तरह के टैक्स देने होते होंगे। इन्ही में से एक टैक्स है प्रॉपर्टी टैक्स। यह आपके राज्य पर निर्भर करता है की आपको कब और कितना टैक्स देना होगा। Chennai Property tax, तमिलनाडु सरकार द्वारा चेन्नई शहर में स्थित संपत्तियों पर लगाया जाने वाला एक वार्षिक कर है। इसे chennai municipal corporation इक्कठा करती है। यह टैक्स शहर के विकास और रखरखाव के लिए उपयोग किया जाता है। आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानने जा रहे है। 

Important link 
पे प्रॉपर्टी टैक्स Click here 
प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट पेजClick here 
Zone checkClick here 
आफिशियल वेबसाइट Click here 

Chennai Property tax गणना कैसे करें?

Chennai Property tax की गणना निम्नलिखित फैक्टर्स के आधार पर की जाती है:

  • संपत्ति का क्षेत्रफल
  • संपत्ति का उपयोग (आवासीय या व्यापारिक)
  • संपत्ति का स्थान
  • संपत्ति की आयु

संपत्ति कर की गणना करने के लिए, आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध chennai corporation property tax calculator का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा समय समय पर इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी की जाती है। आईए जानते है की Chennai Property tax की जांच कैसे करें। इसके बाद हम इसे जमा करने के तरीके को भी जानेंगे। 

Chennai Property tax की जांच कैसे करें?

Chennai Property tax check करने के लिए आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपनी संपत्ति का संपत्ति कर विवरण देख सकते हैं। आईए हम आपको इसे स्टेप बाय स्टेप बताते है। 

Chennai Property tax की जांच के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होंगा। इन स्टेप्स को देखिए

Step. 1

सबसे पहले आप ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए। आप यहां क्लिक करके भी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ सकते है।

Step. 2

अब होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और ऑनलाइन पेमेंट नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step. 3

इसके बाद आपको प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट नाम के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी इस पेज पर जा सकते हैं।

Step. 4

इसके बाद आप जरूरी डिटेल्स को भरे और पे टैक्स पर क्लिक कर दे। अब आपके स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाएगा। आप चाहे तो आगे बढ़ कर पेमेंट भी कर सकते है। 

Chennai Property tax ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

आप property tax chennai की वेबसाइट पर जाकर अपना Chennai Property tax online payment कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है। इन स्टेप्स को देखे।।

Chennai municipal corporation Property tax का ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होंगा। इन स्टेप्स को देखिए

Step. 1

सबसे पहले आप ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए। आप यहां क्लिक करके भी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ सकते है।

Step. 2

अब होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और ऑनलाइन पेमेंट नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step. 3

इसके बाद आपको प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट नाम के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी इस पेज पर जा सकते हैं।

Step. 4

इसके बाद आप जरूरी डिटेल्स को भरे और पे टैक्स पर क्लिक कर दे। अब आपके स्क्रीन पर पेमेंट का डिटेल भी आ जाएगा। 

इन सभी स्टेप्स ले हेल्प से आप बड़े आसानी से chennai corporation property tax online payment कर पाएंगे। 

Chennai Property tax स्थिति कैसे देखें?

आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर Chennai property tax status देख सकते हैं। इसके लिए, आपको अपनी संपत्ति का पट्टा संख्या या खाता संख्या दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। सबसे पहले तो आप यहां क्लिक करके होम पेज पर आ जाए। इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step. 1

होम स्क्रीन पर मौजूद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे

Step. 2

इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स नाम के विकल्प पर क्लिक करे।

Step. 3

अब आपके स्क्रीन पर पहला ऑप्शन property tax status/ptax का मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step. 4

अब आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा इसमें सारे डीटेल्स को भरे और सबमिट कर दे। इसके बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा। 

Chennai Property tax भुगतान रसीद कैसे प्राप्त करें?

प्रापर्टी टैक्स जमा करने के बाद इसका receipt आपको जरूर रखना चाहिए। इसके लिए आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर बड़े आसानी से chennai property tax receipt download कर सकते है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step. 1

सबसे पहले स्टेप में आप चेन्नई प्रॉपर्टी टैक्स के ऑफिशियल पोर्टल पर आ जाए। आप यहां क्लिक करके भी इस पेज को विजिट कर सकते है। 

Step. 2

इसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस टैब के अंदर मौजूद प्रॉपर्टी टैक्स पर क्लिक करे। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा।

Step. 3

अब आपके स्क्रीन पर chennai property tax payment receipt नाम का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करे।

Step. 4

अब बस आपको जरूरी डिटेल्स भरने होंगे फिर आप इसे सबमिट करके अपने सभी पेमेंट रिसिप्ट को देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है। 

Chennai Property tax रसीद डाउनलोड कैसे करें?

आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपनी Chennai property tax रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपनी संपत्ति का पट्टा संख्या या खाता संख्या दर्ज करना होगा। यह आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। 

Chennai Property tax बिल डाउनलोड कैसे करें?

आप चेन्नई नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपनी Chennai property tax bill download कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपनी संपत्ति का पट्टा संख्या या खाता संख्या दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट का स्टेप्स को दोहराना होगा। जब आप पेमेंट पेज पर पहुंचेंगे तो वहा आपको बिल देखने को मिल जाएगा। 

किसी भी समस्या की स्तिथि में आप सीधे इनके chennai property tax helpline number पर संपर्क कर सकते है। 

Chennai Property tax ग्राहक सेवा क्या है?

Chennai corporation property tax ग्राहक सेवा का नंबर 1913 है। आप इस नंबर पर कॉल करके संपत्ति कर से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर ही chennai property tax customer care number है। 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. Chennai Property tax का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं? 

हां आप इसके ऑफिशियल पोर्टल के मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

2. Chennai Property tax में संपत्ति आईडी कैसे खोजे?

आप ऑफिशल पोर्टल पर मौजूद नो योर प्रॉपर्टी आईडी पर क्लिक करके इसे ढूंढ सकते हैं।

3. Chennai Property tax की देय तिथि क्या है? 

चेन्नई प्रापर्टी टैक्स का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसलिए आप इससे पहले ही इसे जमा कर दे। देरी से भुगतान करने पर जुर्माना लगाया जाता है।

Leave a Comment