Bhu Naksha UP कैसे देखे और PDF Download 2023: भूमि नक्शा उत्तर प्रदेश देखें और डाउनलोड करें

UP Bhu Naksha Portal

आज के समय में Bhu Naksha Up के मध्यम से उत्तर प्रदेश में रहने वाला हर व्यक्ति अब अपने खेत व जमीन का Bhu Naksha मैप रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन एवं कम्प्यूटरीकृत करने के लिए ऑनलाइन Bhu Naksha पोर्टल की शुरुआत की है, इस पोर्टल के मध्यम से आप अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन मैप आसानी से घर बैठे ही देख सकते है। आज हम इस आर्टिकल के जारिए आपको बतायेंगे कि कैसे आप घर बैठे उत्तर प्रदेश का भू नक्शा (UP Bhu Naksha) आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।

Bhu Naksha क्या है?

आज के समय में Bhu Naksha बहुत ही महत्वपूर्ण विकल्प के तौर पर सामने आया है, Bhu Naksha Up को हम अन्य कई तरह के नामों से जानते हैं । जैसे कि भू का मतलब भूमि से होता है, अर्थात जमीन, इसका मतलब है कि जन्म भूमि का नक्शा या मानचित्र को यह दिखाता है।

नक्शा को हम दूसरे शब्दों में मानचित्र भी कह सकते है इसके मदद से हम किसी भी भूमि के भाग को नक्शे के रूप में देख सकते है जिससे हर व्यक्ति आसानी से इसे पढ़ सके। आज के समय में हमारे देश के हर राज्य का भू नक्शा अब उपलब्ध कराया गया है, Bhu Naksha Up के इस पोर्टल के मध्यम से हर राज्य के जिले तहसील और गांव में स्थित जमीन के माप चित्र के रूप में प्रदर्शित होता है।

Bhu Naksha कैसे निकालें

  • Bhu Naksha निकलने के लिए सबसे पहले आपको निचे Important link में जाकर Bhu-Naksha Up Official Website के सामने Click Here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनना होगा।
  • इस सब के बाद अपनी जमीन का खसरा नंबर चुनना होगा।
  • बाद में आपको Map Report विकल्प को चुनना होगा।
  • अपनी जमीन का नक्शा चेक करना होगा।
  • अंत में आपको अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करना होगा।

Bhu Naksha UP PDF Download करें

  • Bhu Naksha UP PDF निकालने के लिए सबसे पहले आपको Important link में जाकर Bhu Naksha UP PDF के सामने Click Here पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप इस पेज पर अपना जिला, तहसील, और गांव चुने |
  • इस सब के बाद आपके सामने चुने हुए क्षेत्र का Naksha, नक्शा आ जाएगा |
  • अब आपको अपने नक्शे में अपने खेत /प्लाट खसरा नंबर पर क्लिक करके उस को चुनना होगा।
  • जिसके बाद आपको उससे संबंधित जानकारी दिखाई देगी |
  • ये जानकारी आपको पेज के दाईं तरफ दिखाई देगी।
  • इसके बाद मैप रिपोर्ट लेने के लिए आपको “मैप रिपोर्ट लिंक” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने दूसरे पेज में शजरा मैप ऑनलाइन खुल जाएगा।
  • अंत में अब आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Bhu-Naksha देखे Click Here
Bhu Naksha Download PDFClick Here
Helpline Number 0522-2217145
Official WebsiteClick Here

How To Apply Online Video

Frequently Asked Questions FAQ

Q1 खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व विभाग की Impotant link में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद जिला, तहसील/जनपद और गांव सेलेक्ट करें। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें। फिर मैप रिपॉर्ट का ऑप्शन आएगा इसे सेलेक्ट करें। मैप ओपन होने के बाद आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Q2 क्या भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक करने के लिए कोई चार्ज (शुल्क) लगेगा ?

बिलकुल नहीं, खेत जमीन या प्लाट का भू नक्शा मैप ऑनलाइन चेक करने की सुविधा राजस्व विभाग ने बिलकुल फ्री में उपलब्ध कराया है। आपको सिर्फ अपने जमीन का खसरा नंबर मालूम होना चाहिए।

Q3 ऑनलाइन भू नक्शा नहीं निकल पा रहा है क्या करें ?

कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम की वजह से भू नक्शा निकालने में परेशानी आ सकती है। या किसी राज्य, जिला या तहसील का भू नक्शा अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हुआ हो, तब ऐसी स्थिति में आप राजस्व विभाग के कार्यालय से भू नक्शा प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको निर्धारित प्रारूप में आवेदन लिखकर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।

Q4 कौन-कौन से राज्यों का आप भू नक्शा देख सकते हैं?

आप केवल इन राज्यों का भू नक्शा देख सकते हैं | उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, लक्ष्यदीप राज्य का किसी भी तरह का भूलेख या भू नक्शा देख सकते हैं |

Q5 जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें?

पहले आप Important link के सामने ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Click Here पर क्लिक करें। उसके बाद नक़्शे में से जमीन/प्लाट चुनें | उसके बाद दाई तरफ जमीन की सारी जानकारी आपको दिख जाएगी जैसे के खाताधारक का नाम, खसरा/खाता संख्या इत्यादि

Q6 यदि भू नक्शा से जुड़ी हुई किसी तरह की परेशानी हो तो किससे संपर्क करें?

कई बार भू नक्शा का विवरण आप निकालते हैं और उसमें बहुत सारी गलतियां प्राप्त होती हैं, तो इस इस स्थिति में आपको अपनी क्षेत्र के राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना होगा। वहां जाकर आप संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के पास आवेदन पत्र तैयार करके उसे अपनी समस्या के बारे में लिखकर बताएं। वह निर्धारित समय के पश्चात आपकी समस्या का निवारण कर पाएंगे।

Q7 यू पी भू नक्शा पोर्टल कैसे उपयोग करें?

उत्तर प्रदेश भूमि नक्शा पोर्टल को उपयोग करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। आप सबसे पहले Important link में जाकर ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें तथा अपना गांव जिला तहसील आदि का चुनाव करें ,एवं आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए नक्शा, जमाबंदी,ससुरा खेतानी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment