Jharkhand Land Mutation झारखंड सरकार ने अपने क्षेत्रवासियो के लिए शुरू की है, इस योजना के अंतर्गत जमीन का हस्तांतरण पुराने मालिक से नए मालिक को करने में आसानी होती है,
दूसरे शब्दों में इसे समझे तो इसका मतलब यह है कि जब भी आप कोई जमीन को बेचते है या फिर खरीदते है तो आपकी बेची या खरीदी हुई जमीन को दूसरे आदमी के नाम करने की यह एक सुविधा है, इससे यह पता लगता है कि अब उस पुरानी जमीन का मालिक कोई और है।
इस योजना की मदद से भू राजस्व विभाग में अपने नाम पर नई खरीदी हुई संपत्ति दर्ज करवाने में आसानी होती है, तो आईये विस्तार से जानते है कि Jharkhand Land Mutation क्या है और क्या फायदे है Jharkhand Land Mutation के और jharkhand mutation online apply कैसे कर सकते है।
Table of Contents
Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) kya Hai
संपत्ति व जमीन से जुड़े हुए सभी तरह के लेनदेन जैसे कि जमीन का खरीदना या फिर जमीन का बेचना, इन सभी मामलों में प्रॉपर्टी का म्यूट करना एक जरुरी व अनिवार्य प्रक्रिया है,
क्योंकि इसके बिना आप अपनी खरीदी हुई जमीन पर कानूनी रूप से अपना मालिकाना हक नहीं पा सकते है।और इसके अभाव में सरकार को टैक्स लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कि टैक्स नए मालिक पर लगाया जाए या फिर पुराने मालिक पर, और कभी कभी पुराना मालिक जमीन बेचने के बाद अपने खरीददार पर झूठा मुकदमा भी कर देता है क्योंकि कानूनी रूप से उस जमीन को नए मालिक के पास हस्तांतरण नही किया गया था
इसीलिए सरकार ने इन सभी दिक्कतों से बचने एयर धांधली कम करने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन किया है।
Jharkhand Dakhil Kharij मैं लगने वाले दस्तावेज
झारखण्ड लैंड म्युटेशन में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते है जो कि निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- राशन कार्ड
- स्टाम्प पेपर
- Registration deed
- Sale deed
- Property tex की रशीद
- पावर ऑफ अटॉर्नी की एक कॉपी
Jharkhand Land Mutation Apply Fee
झारखंड लैंड म्युटेशन की सुविधा पूरी तरह से फ्री है, इसे आप किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर खुद के मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते है।
Importent Links
Mutation Online Apply (Registration) | Click Here |
Mutation Online Apply (Login) | Click Here |
Application Status | Click Here |
Application Print | Click Here |
Official Website | Click Here |
Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) Apply कैसे करें ?
अगर आपने कोई नई जमीन खरीदी है तो यह काम आपके लिए करना बेहद ही जरूरी हो जाता है Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) online apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा –
- सबसे पहले आपको राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको लोग इन करना होगा, अगर आप पहली बार इस साइट पर आए है तो आपको सबसे पहले इस साइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको उसमे अपना नाम, मोबाइल नम्बर और ईमेल id डालनी होगी,
- इसके बाद आपको उस भरी गयी जानकारी को सबमिट कर देना है, इसके बाद आपकी मेल व नम्बर पर otp आएगा जिसे आपको भर देना है और ok बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको इसी साइट के होमपेज पर जाना होगा और लोग इन करना होगा, जिसमे आपको वो ही जानकारी डालनी होगी जो कि आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त डाली थी।
- लोग इन हो जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम और मंडल का नाम चुन लेना है।
- इसके बाद आपके सामने apply new mutation वाला ऑप्शन आएगा, जिसमे आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको on application वाला विकल्प को ही बना रहने देना है और आगे बढ़ जाना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकरी बहुत ही सावधानी के साथ भर देनी है।
- इन सभी जानकरी में आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि भरना होगा, और सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करके next page पर चले जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने खरीददार और बेचने वाले दोनों की जानकारी भर देनी है।
- यह सब भरने के बाद आपको next पेज पर जाना होगा, जहाँ आपको अपनी खरीदी हुई जमीन की जानकारी भरनी होगी और सेव करके नेक्स्ट पेज पर चले जाना होगा।
- यह सब करने के बाद आपको अपने सभी तरह के जमीन के कागज को स्कैन करके पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
- और इस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना होगा, इसके बाद आपके सामने उस फॉर्म का एक प्रारूप आ जायेगा, जिसको आपको प्रिंट करके रख लेना है, क्योंकि इसी पेज में आपका एप्पलीकेशन नम्बर लिखा रहता है, जिससे आप अपने Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है।
Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) Status Check कैसे करें –
अगर आप अपने भरे हुए म्युटेशन फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने राइट साइड पर एप्पलीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, पंजीकरण वर्ष और अपने म्युटेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर ok कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपके म्युटेशन फॉर्म का स्टेटस खुलकर आ जायेगा, इसे आप यहाँ से प्रिंटआउट भी कर सकते है।
Jharkhand Land Mutation (dakhil kharij) Naksa Kaise Dekhe –
अगर अपने अपनी खरीदी हुई जमीन का म्युटेशन करा लिया है और आपको अपनी उस जमीन का नक्शा देखना है तो आपको Bhu Naksha Jharkhand पर क्लिक करना होगा, इसमे आपको अपनी जानकारी भरकर लोग इन कर लेना होगा, इसके बाद आपकी पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगी, जहाँ से आप अपनी जमीन का नक्शा भी देख सकते है और उसे प्रिंट भी कर सकते है।
Contact Details
Contact Address | Department of Revenue, Registration and Land Reforms Government of Jharkhand |
Contact Number | +91 0651-2401716 |
dolrjh@gmail.com |
निष्कर्ष –
आपको हमारा आज का यह आर्टिकल Jarkhand land mutation – Dakhil Kharij, Apply & Status कैसा लगा, हमे कॉमेंट करके जरूर बताइयेगा, अगर आपको Jharkhand land mutation – Dakhil Kharij, Apply & Status देखने मे किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में संपर्क करके अपनी परेशानी हमसे साझा कर सकते है, जिससे हम आपकी मदद कर सके।
Apna deed paper kesenikale
mera se registration nahi ho raha h